ललितपुर कांड के पीड़ित परिवार के लिए अखिलेश यादव ने मांगा 50 लाख का मुआवजा, कहा- इसलिए गिरफ्तार हुआ SHO

अखिलेश यादव ने झांसी में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है। साथ ही ललितपुर कांड में नाबालिग के साथ हुए रेप को लेकर 50 लाख रुपए की मांग करते हुए कहा कि जब मैं ललितपुर पहुंचा तब एसएचओ गिरफ्तार हुआ।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को राज्य के झांसी जिले में यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ललितपुर में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता से थाना प्रभारी द्वारा दुष्कर्म करने पर कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा। सपा मुखिया आगे कहते है कि जब समाजवादी पार्टी और वे खुद ललितपुर पहुंचे तो आरोपी एसएचओ तिलकधारी सरोज को गिरफ्तार किया गया। आगे कहते है कि सरकार ऐसे अधिकारियों को कब टर्मिनेट करेगी। साथ ही अखिलेश यादव ने परिवार के लिए 50 रुपए की आर्थिक मदद की मांग भी की।

वसूली के केंद्र बने पुलिस थाने 
ललितपुर कांड पर सपा मुखिया ने झांसी में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था देश में सबसे ज्यादा खराब है। देश में सबसे ज्यादा कस्टोडियाल डेथ उत्तर प्रदेश में हो रही है। ललितपुर में भी कार्रवाई तब हुई जब समाजवादी निकले। इससे पहले गोरखपुर में पुलिस वालों ने कारोबारी को पीट-पीट कर मार डाला। हाल ही में चंदौली की घटना पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के घर में घुसकर दो बहनों को पीटा, जिसमें से एक की संदिग्ध मौत हो गई और वहीं दूसरी घायल है। राज्य में लगातार पुलिस ऐसे काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में पुलिस थाने वसूली और अराजकता को केंद्र बन गए है।

Latest Videos

बुलडोजर को लेकर कही ये बात 
समाजवादी पार्टी ने प्रेस वार्ता में यूपी सरकार द्वारा बुलडोजर एक्शन पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि एक विशेष जाति और धर्म के लोग अगर कुछ करते हैं तो बुलडोजर निकल पड़ता है। लेकिन जब वहीं बीजेपी के लोग कब्जा करते है तो कुछ नहीं होता। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गोरखपुर में दुकानें तोड़ी गई और सीएम ने 700 मीटर का 200 करोड़ मुआवजा ले लिया। राज्य में लाउडस्पीकर पर हुई कार्रवाई पर अखिलेश कहते है कि पहले तो सिर्फ मस्जिदों से हटवाने की बात थी, अब तो मंदिरों से भी हटवा दिया। आगे कहते है कि उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो जिन्होंने लाउडस्पीकर लगने दिया।

ललितपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा फिर आया सामने, पुलिसकर्मियों ने महिला को बंद कमरे में दिया थर्ड डिग्री

ललितपुर: गैंगरेप की शिकायत करने पहुंची किशोरी से SHO ने की शर्मनाक हरकत, दर्ज हुआ मुकदमा

एक दिन पहले नर्सिंग होम में हुई थी युवती की ज्वाइनिंग, सुबह-सुबह दीवार पर शव लटकता देखकर मचा हड़कंप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?