जमीन पर सॉरी लिख 8वीं मंजिल से कूदा सेल टैक्स कमिश्नर का बेटा, बहनों के साथ घर में अकेला था

झांसी में सेल टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर राजीव शाक्य के बेटे कौश्तुभ ने आठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि सुसाइड का कारण नहीं पता चल सका है। पुलिस के आने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2022 9:57 AM IST / Updated: Sep 09 2022, 05:21 PM IST

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सेल टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर राजीव शाक्य के इकलौते बेटे ने आत्महत्या कर ली है। उनके 18 वर्षीय बेटे कौस्तुभ ने शुक्रवार की सुबह रायल सिटी की आठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। हालांकि आत्महत्या करने के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कौस्तुभ ने रायल सिटी की आठवीं मंजिल से कूदने के पहले जमीन पर सॉरी लिखा था। सीपरी बाजार पुलिस ने बताया कि सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर राजीव शाक्य रायल सिटी के फ्लैट नंबर 409 में किराए पर रहते हैं। 

छोटी बहनों के साथ घर पर अकेला था किशोर
राजीव शाक्य मूल रुप से इटावा के रहने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते गुरुवार को वह अपनी पत्नी के साथ नोएडा गए थे। घटना के दौरान घर पर कौस्तुभ और उसकी दो छोटी बहनें साथ में थीं। गुरुवार देर रात उसकी दोनों बहनों ने खाना खाया था। जबकि कौस्तुभ ने खाना नहीं खाया था। वह फोन पर किसी से बात कर रहा था। बताया जा रहा है कि पहले वह रायल सिटी की पांचवी मंजिल पर काफी देर तक बात करता रहा। रेलिंग के पास जमीन में उसने धूल पर सॉरी लिखा है। इसके बाद वह बात करते-करते आठवीं मंजिल पर पहुंच गया। 

Latest Videos

सुसाइड की वजह नहीं आई सामने
रेलिंग पर मोबाइल रख वह आठवीं मंजिल से नीचे कूद गया। गिरने की आवाज आने पर सुरक्षा गार्डों ने आकर देखा तो वहां पर खून से लथपथ किशोर को वहां पड़ा देखा। इस घटना के बाद गार्डों ने एंबुलेंस बुलाई और मामले की जानकारी पुलिस को दी। जब तर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, इससे पहले उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। इस दौरान उसके पिता दिल्ली से वापस आ रहे थे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीपरी बाजार इंस्पेक्टर जेपी पाल ने बताया कि सुसाइड की वजह अभी नहीं मालूम हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

'पुलिस की गाड़ी में बैठाकर ले चलिए इनको, FIR करवाइए' प्रोजेक्ट में देरी पर भड़के झांसी डीएम रविंद्र कुमार

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज