जेपी नड्डा ने दिया कर्यकर्ताओं को जीत का मंत्र, जिन्ना के बयान पर अखिलेश को घेरा...कही ये बात

 जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि हम गन्ना की बात करते हैं उनके मुंह से जिन्ना निकलता है। कुर्सी की खातिर सरदार पटेल की जगह जिन्ना का जिन्न निकल जाता है। इस जिन्न को वापस बोतल में डालने का काम 28 हजार बूथ अध्यक्ष डालेंगे। सपा पर हमलावर होकर कहा कि नई सपा नहीं है कैराना आदि दंगों का जिक्र दिया। न नेता, न नीति और न नीयत है, सोते समय सिर्फ कुर्सी दिखती है। 

एटा: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एटा में ब्रज की चुनावी रणनीति से बूथ अध्यक्षों को रूबरू कराया। जीटी रोड स्थित सैनिक पड़ाव में ब्रज प्रांत के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे  जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सपा पर हमला बोला। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बबुआ कहकर अखिलेश (Akhilesh) पर करारे प्रहार किए। जेपी नड्डा ने राममंदिर निर्माण सहित गन्ना किसानों का भुगतान और किसान सम्मान निधि की बातें बूथ अध्यक्षों से कीं। जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हम गन्ना की बात करते हैं उनके मुंह से जिन्ना निकलता है। 

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा रूस, यूरोप और चीन में कोरोना बढ़ रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन किया है। कोरोना संक्रमण के दौर में भाजपा ने काम किया। जब भाजपा जमीन पर काम कर रही थी तब कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी और बबुआ कहां थे। सभी होम क्वारंटीन थे और दुष्प्रचार कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अन्न योजना का शुभारंभ हो गया है। कहा कि भाजपा के 28 हजार बूथों के कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं महारैली में आए हैं। बूथ अध्यक्ष वैक्सीन दिलाने का संकल्प लें।

Latest Videos

योगी सरकार ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। कहा कि पिछली सरकारों की नियत खराब थी। गरीब का राशन माफिया के पास जाता था और गरीब देखता रह जाता था। पहले माफिया हावी था, आज पुलिस माफिया पर हावी है। माफिया जान बचाने के लिए मारा-मारा फिर रहा है। विपक्ष सपने में खोया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला-बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। विकास के बडे़-बड़े कार्य हो रहे हैं। 18 तारीख को पीएम मोदी गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सर्वांगीण विकास कर रही है। बूथ जीता तो 325 प्लस भारतीय जनता पार्टी करेगी। कार्यकर्ताओं से पूछा कि राम मंदिर क्या सपा की सरकार में बन जाता। काशी का विकास नहीं हो पाता। आस्था का सम्मान भाजपा सरकार ने किया।  

जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

जेपी नड्डा ने संबोधन में कहा कि देश की जनता को बताना चाहते हैं कि जनसैलाब कोई जनसभा नहीं है कार्यकर्ता सम्मेलन है। बूथ के अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि जनता को बताएं कि केंद्र और प्रदेश ने जो वादा किया था उसे करके दिखाया है। नेतृत्व ने जो काम किया उसमें करोड़ों कार्यकर्ताओं ने कोरोना में लोगों की सेवा की। बूथ अध्यक्ष के जो नेता यहां हैं वे भी मंच पर बैठेंगे ये काम भाजपा ने किया है। परिवारवाद और वंशवाद पर निशाना साधते हुए विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से लेकर बंगाल तक पार्टियों में क्षेत्रवाद और वंशवाद हावी है। सभी वोट बैंक की राजनीति करते हैं। जिन्ना के नाम पर कोई जी रहा है। लेकिन भाजपा सबका साथ सबका विकास के साथ चलती है।

एक विधान एक संविधान और एक प्रधान हो गया है। कश्मीर में भाजपा ने ही 370 को समाप्त कर दिया। तीन तलाक को भाजपा ने खत्म किया। अखिलेश पर प्रहार करते हुए कहा कि राम मंदिर उनकी सरकार में नहीं बनता।

सपा के पास न नेता, न नीति और न नीयत 

स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कार्यकाल में एटा में मेडिकल कॉलेज देने का सौभाग्य मिला। आगरा में मेट्रो का काम शुरू हुआ। केंद्र की योजनाओं के बारे में बूथ अध्यक्षों से पूछताछ की। सोच ईमानदार है काम दमदार है। हम गन्ना की बात करते हैं उनके मुंह से जिन्ना निकलता है। कुर्सी की खातिर सरदार पटेल की जगह जिन्ना का जिन्न निकल जाता है। इस जिन्न को वापस बोतल में डालने का काम 28 हजार बूथ अध्यक्ष डालेंगे। सपा पर हमलावर होकर कहा कि नई सपा नहीं है कैराना आदि दंगों का जिक्र दिया। न नेता, न नीति और न नीयत है, सोते समय सिर्फ कुर्सी दिखती है। कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करते हुए कहा कि हमें रुकना नहीं है, झुकना नहीं है थकना नहीं है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh