जेपी नड्डा ने कहा, मानसिक दिवालियापन से गुजर रहा कांग्रेस का नेतृत्व

Published : Jan 23, 2020, 03:45 PM IST
जेपी नड्डा ने कहा, मानसिक दिवालियापन से गुजर रहा कांग्रेस का नेतृत्व

सार

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि आगरा की पावन भूमि पर मुझे आने का मौका मिला है, यह मेरा सौभाग्य है। आगरा से मेरा विशेष रिश्ता है, क्योंकि यूपी प्रभारी बनने के बाद पहली बैठक आगरा में थी और भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पहली जनसभा भी आगरा में है। 

आगरा (Uttar Pradesh)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। कहा कि कांग्रेस पार्टी हताश हो चुकी है। कांग्रेस का नेतृत्व मानसिक दिवालियापन से गुजर रहा है। कांग्रेस नेताओं ने जो बयान पिछले दिनों में दिए, वो पाकिस्तान को समर्थन कर रहे हैं। 

आगरा से बताया खुद का विशेष रिश्ता
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि आगरा की पावन भूमि पर मुझे आने का मौका मिला है, यह मेरा सौभाग्य है। आगरा से मेरा विशेष रिश्ता है, क्योंकि यूपी प्रभारी बनने के बाद पहली बैठक आगरा में थी और भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पहली जनसभा भी आगरा में है। 

इस आधार पर सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा नीतियों के आधार और कार्यकर्ताओं के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। इसलिए कार्यकर्ता की चिंता करना और विचार के लिए समर्पित रहना, इसे आगे बढ़ाने का काम करूंगा।

इसलिए भ्रम फैला रहे वो-सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विरोधी दलों की दुकानें बंद हो रही है। इसलिए वो भ्रम फैला रहे हैं। विपक्ष की चिढ़ का कारण है, वो मुद्दे, जिनका समाधान हो गया है। क्योंकि विपक्ष इन मुद्दों को लेकर वोटबैंक बना रहा था, लेकिन मोदी सरकार में उनका समाधान हो गया है।  

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Weather Today: ठंड लेगी यूपीवालों का कड़ा इम्तिहान, 20 जिलों में रेड अलर्ट
योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी