ईद पर घर आए जुनैद ने कुत्ते के साथ की क्रूरता, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

बदायूं ज़िले के कोतवाली सहसवान क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आवारा कुत्ते के साथ क्रूरता करते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने रविवार को बताया कि दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर कुत्ते के साथ क्रूरता करते एक युवक का वीडियो सामने आया।
 

Hemendra Tripathi | Published : May 29, 2022 10:26 AM IST

बदायूं: सोशल मीडिया (Social Media) पर मासूम जीवों के साथ क्रूरता से जुड़े अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक क्रूरता से जुड़ा मामला यूपी (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) से सामने आया, जहां आवारा कुत्ते के साथ क्रूरता करते हुए एक युवक को दिखाया गया। अवारा कुत्ते के साथ हो रही इस क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हालाकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था वीडियो
बदायूं ज़िले के कोतवाली सहसवान क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आवारा कुत्ते के साथ क्रूरता करते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने रविवार को बताया कि दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर कुत्ते के साथ क्रूरता करते एक युवक का वीडियो सामने आया, जिसको लेकर पशु प्रेमियों ने ट्विटर पर शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी। 

Latest Videos

पशु प्रेमी ने वीडियो ट्वीट कर की थी कार्रवाई की मांग
वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जानने के बाद शनिवार रात आरोपी युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान सहसवान थाना क्षेत्र के रहने वाले जुनैद के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि विकेंद्र शर्मा नाम के पशु प्रेमी ने इस वीडियो को ट्वीट किया था और साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को टैग करते हुए उनसे कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।

ईद पर घर आए जुनैद ने की थी क्रूरता
मामले में पुलिस अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक जुनैद ईद पर अपने घर आया था और गली में घूमने वाले एक आवारा कुत्ते को पूछ से पकड़ कर हवा में घुमाते हुए उसको जमीन पर पटक दिया था। आरोपी युवक आवारा कुत्ते को परेशान करते हुए मजे ले रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने बताया कि पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने ट्विटर के जरिेये पुलिस से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। सहसवान कोतवाली के निरीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया कि आरोपी युवक जुनैद के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जुनैद इस समय दिल्ली में है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

सुलतानपुर में युवक को दी गई तालिबानी सजा, ग्रामीणों ने किया यह हाल
शामली: बारिश के बाद गिरी घर की दीवार, दो पालतू पशुओं की मौत के बाद जांच के लिए पहुंचे अधिकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma