
लखनऊ (उत्तर प्रदेश). हाल ही दोबारा से बीजेपी की सदस्यता लेने वाले राजस्थान के पूर्व गर्वनर कल्याण सिंह ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट सबूतों के आधार पर अपना फैसला सुनाएगा। मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। फैसला पक्ष में आता है या विपक्ष में रहता है क्या पता? मुझे विश्वास है कि कोर्ट का फैसला आने के बाद केंद्र सरकार की भूमिका सामने आएगी। गेंद आखिर में केंद्र सरकार के दरबार में होगी।
उन्होंने कहा, मेरा पक्ष राम मंदिर के मुद्दे पर स्पष्ट है। मैं इस पर कोई राजनीति नहीं करना चाहता, लेकिन मेरा मानना है कि सभी पार्टियों को इस मुद्दे पर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए। सपा, बसपा या कांग्रेस किसी भी दल ने इस मुद्दे पर अभी तक अपनी मंशा जाहिर नहीं की है।
बाबरी विध्वंस को लेकर चल रही सीबीआई जांच पर उन्होंने कहा, मैं अपना जवाब सिर्फ कोर्ट में रखूंगा। अभी तक मैं राजस्थान का गवर्नर था, इसलिए समन नहीं हो सकता था। सम्मन मिलने के बाद कोर्ट में पेश होकर सभी सवालों का जवाब दूंगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।