बाबरी विध्वंस मामले पर कल्याण सिंह ने कहा- मैं अपना जवाब सिर्फ कोर्ट में रखूंगा

कल्याण सिंह ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट सबूतों के आधार पर अपना फैसला सुनाएगा। मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). हाल ही दोबारा से बीजेपी की सदस्यता लेने वाले राजस्थान के पूर्व गर्वनर कल्याण सिंह ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट सबूतों के आधार पर अपना फैसला सुनाएगा। मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। फैसला पक्ष में आता है या विपक्ष में रहता है क्या पता? मुझे विश्वास है कि कोर्ट का फैसला आने के बाद केंद्र सरकार की भूमिका सामने आएगी। गेंद आखिर में केंद्र सरकार के दरबार में होगी। 

उन्होंने कहा, मेरा पक्ष राम मंदिर के मुद्दे पर स्पष्ट है। मैं इस पर कोई राजनीति नहीं करना चाहता, लेकिन मेरा मानना है कि सभी पार्टियों को इस मुद्दे पर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए। सपा, बसपा या कांग्रेस किसी भी दल ने इस मुद्दे पर अभी तक अपनी मंशा जाहिर नहीं की है। 

Latest Videos

बाबरी विध्वंस को लेकर चल रही सीबीआई जांच पर उन्होंने कहा, मैं अपना जवाब सिर्फ कोर्ट में रखूंगा। अभी तक मैं राजस्थान का गवर्नर था, इसलिए समन नहीं हो सकता था। सम्मन मिलने के बाद कोर्ट में पेश होकर सभी सवालों का जवाब दूंगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव