कमलेश की अस्थियां गंगा में विसर्जित कर मां बोलीं-मुंह खोला तो बेटे जैसा होगा हाल

हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी अस्थि विसर्जन सोमवार रात दशाश्मेध घाट पर किया गया। उनकी मां और बेटे ने गंगा में अस्थि कलश को प्रवाहित किया। इस दौरान पूरे घाट को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। बता दें, इस हत्याकांड में पुलिस ने सूरत से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी अभी भी फरार हैं। 

वाराणासी (Uttar Pradesh). हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी अस्थि विसर्जन सोमवार रात दशाश्मेध घाट पर किया गया। उनकी मां और बेटे ने गंगा में अस्थि कलश को प्रवाहित किया। इस दौरान पूरे घाट को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। बता दें, इस हत्याकांड में पुलिस ने सूरत से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी अभी भी फरार हैं। 

कमलेश की मां ने कहा-मुंह खोला तो मेरा हाल भी बेटे की तरह होगा
बेटे की अस्थियां विसर्जित करने के बाद कमलेश की मां कुसुम तिवारी ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, जितनी फोर्स हमे घेर कर यहां लाई, उतनी बेटे के साथ होती तो वो हमारे बीच होता। यही नहीं, इतनी पुलिस अगर बदमाशों को खोजती तो अब तक वो पकड़ लिए गए होते। मोदी के संसदीय क्षेत्र पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैंने मुंह खोला तो मेरा हाल भी बेटे की तरह कर दिया जाएगा। हिंदू की सरकार में हिंदू मारा गया। इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है। 

Latest Videos

हिंदू महासभा ने कहा-हम बदला लेने में सक्ष्म
वहीं, अखिल भारत हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा, हम देख रहे हैं, इंतजार कर रहे हैं कि सरकार कमलेश के मामले में क्या करती है? इंसाफ नहीं मिला तो हिंदू महासभा अपने कार्यकर्ताओं का बदला लेने में सक्षम है। हम क्या करेंगे ये भविष्य के गर्भ में है। कमलेश के सिक्युरिटी गार्ड भी ऐसे रखे गए थे कि वो ठीक से खड़े तक नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था कैसी थी? इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। मुझे भी एक समय आतंकी संगठन आईएस की तरफ से धमकी दी गई थी। पुलिस ने आज तक उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। बता दें, बीती विजयदशमी के दिन अखिल भारत हिंदू महासभा ने शस्त्र पूजन करते हुए कहा था कि अगर हिंदू 200 रुपए कमाता है तो वो 50 रुपए का हथियार ले। बिना शस्त्र के शांति संभव नहीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें