कमलेश के हत्यारों ने कुबूल किया जुर्म, पूछताछ में बताया आखिर क्यों नेता को बेरहमी से मारा

राजधानी में 18 अक्टूबर को हुई हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गुजरात एटीएस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। दोनों को गुजरात राजस्थान बॉर्डर के शामलजी से गिरफ्तार किया गया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2019 6:13 AM IST / Updated: Oct 23 2019, 11:45 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). राजधानी में 18 अक्टूबर को हुई हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गुजरात एटीएस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। दोनों को गुजरात राजस्थान बॉर्डर के शामलजी से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए हत्यारोपियों का नाम शेख अशफाक और पठान मोइनुद्दीन है। दोनों ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है। यही नहीं, इन्होंने पूछताछ में ये भी बताया कि कमलेश की हत्या क्यों की?

हत्यारों ने कमलेश की हत्या करने के पीछे बताई ये वजह
पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया, कमलेश के पैगंबर पर दिए विवादित बयानों के चलते उनकी हत्या का प्लान बनाया गया। बता दें, कमलेश ने साल 2015 में मोहम्मद पैगम्बर को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। कई दिन वो जेल में भी रहे। यही नहीं, उनपर रासुका भी लगा दी गई थी, जिसे 2017 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद हटा दिया गया। इस बयान के बाद कमलेश के खिलाफ फतवा भी जारी किया गया था।

Latest Videos

ऐसे की थी कमलेश की हत्या
पुलिस के अनुसार, हत्यारों में अशफाक ने कमलेश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से गला रेता था। गला रेतने के दौरान उसका हाथ जख्मी हुआ था। दूसरा आरोपी मोईनुद्दीन फूड डिलेवरी का काम करता था। उसने कमलेश को गोली मारी थी। गुजरात के सूरत से गिरफ्तार तीन साजिशकर्ता राशिद पठान, मौलाना मोहसिन और फैजान ने दोनों का ब्रेनवाश कर हत्या के लिए तैयार किया था। एटीएस के डीआईजी ने बताया, दोनों ही हत्यारोपी तीनों साजिशकर्ताओं से पिछले डेढ़ साल से संपर्क में थे, लेकिन इन्होंने कभी फोन पर बात नहीं की।

कमलेश हत्याकांड में अब तक 6 गिरफ्तार
गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने बताया, कमलेश तिवारी की हत्या के पीछे पांच लोग शामिल थे, जिसमें से तीन साजिशकर्ताओं को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। दोनों हत्यारोपियों को भी एटीएस ने गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी नागपुर से हुई, जिसे महाराष्ट्र एटीएस ने पकड़ा। बरेली के एक शख्स को भी हिरासत में लिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना