कानपुर: बुजुर्ग दंपति की हत्या कर 5 बदमाशों ने डाली डकैती, बहू ने बताया कैसे आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम

कानपुर के फत्तेपुर गांव में 5 नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने दंपति की बहू के हाथ-पैर बांधकर उसे कमरे में बंद कर दिया। बताया गया कि बदमाश 10 लाख के जेवर और कैश लेकर फरार हुए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2023 4:30 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गुरुवार रात ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में 5 नकाबपोश बदमाशों ने केस्को के लाइनमैन के घर डाका डाल दिया। बता दें कि बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति की हत्या के बाद बहू के हाथ-पैर बांधकर उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश करीब 10 लाख के जेवरात और कैश लेकर मौके से फरार हो गए। वहीं वारदात की जानकारी मिलने पर ककवन थाने की पुलिस, एसीपी बिल्हौर और डीसीपी वेस्ट समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

सामान लेने का झांसा देकर खुलवाया दरवाजा
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि फत्तेपुर गांव निवासी राजकुमार बिजली विभाग में लाइनमैन हैं। राजकुमार ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात को वह खेत की रखवाली करने गए थे। इस दौरान उसकी पत्नी सपना, 70 वर्षीय पिता छम्मी लाल और 67 वर्षीय माता इमरती देवी घर पर थीं। राजकुमार ने बताया कि माता-पिता घर में ही परचून की दुकान चलाते थे। वहीं रात करीब डेढ़ बजे के आसपास 5 बदमाश उसके घर आए थे। बदमाशों ने दुकान से सामान लेने का झांसा देकर घर का दरवाजा खुलवाया था।

Latest Videos

मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस
बुजुर्ग दंपति द्वारा दरवाजा खोले जाने पर उन्होंने बुजुर्ग माता-पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी सपना के हाथ-पैर बांध कर उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद सपना किसी तरह से अपने हाथ-पैर खोलकर बाहर पहुंची। सपना द्वारा शोर मचाए जाने पर मौके पर गांव के अन्य लोग एकत्र हो गए। इसके बाद मामले की जानकारी राजकुमार को दी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद ककवन थाने का पुलिस फोर्स, बिल्हौर एसीपी आलोक सिंह, एडीसीपी लाखन सिंह और डीसीपी वेस्ट विजय ढुल मौके पर जांच करने पहुंचे।

प्लानिंग के तहत दिया वारदात को अंजाम
वहीं DCP वेस्ट विजय ढुल ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस द्वारा दी गए जानकारी के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम में किसी नजदीकी का हाथ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पहले से पता था कि दंपति का बेटा खेत में रखवाली के लिए गया है। वहीं बदमाशों को यह भी पता था कि कौन सा दरवाजा खटखटाने से बुजुर्ग दंपति बाहर आएंगे। पुलिस ने बताया कि प्लानिंग के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

कानपुर के जाम में फंस गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जानिए शिक्षक और स्नातक MLC को लेकर अब तक किसने किया आवेदन

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev