कानपुर में 22 हजार के चालान पर सदमे में ऑटो चालक ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी ने किया इस बात का खुलासा

Published : Sep 12, 2022, 10:12 AM IST
कानपुर में 22 हजार के चालान पर सदमे में ऑटो चालक ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी ने किया इस बात का खुलासा

सार

यूपी के जिले कानपुर के सरसौल में एक ऑटो चालक ने 22 हजार का चालान होने की वजह से खुदकुशी कर ली। इस बात को लेकर मृतक युवक की पत्नी ने कई खुलासे किए है। ऑटो का चालान पहले जुलाई में कटा और उसके बाद सितंबर में, जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर के सरसौल में एक ऑटो का ऑनलाइन चालान होने की वजह से इतना परेशान था कि उसको जिंदगी खत्म करने के अलावा कोई रास्ता सूझा ही नहीं। युवक ने बिना पत्नी व बेटी के सोचे फांसी के फंदे में झूल गया। परिजनों का दावा है कि ढाई महीने के भीतर ऑटो के 22 हजार 500 रुपये के चालान हो गए। इसकी वजह से वह मानसिक तनाव में था। युवक की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर घरवालों को शव सुपुर्द कर दिया। 

युवक ने खरीदा था सेकेंड हैंड ऑटो
जानकारी के अनुसार मृतक युवक सुनील गुप्ता नर्वल कस्बा का निवासी था। ऑनलाइन चालान से तनाव में आए चालक सुनील गुप्ता (32) ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसकी पत्नी ने फंदे पर शव लटकता देख पुलिस को सूचना दी। युवक की पत्नी का कहना है कि मानसिक तनाव की वजह से उन्होंने खुदकुशी कर ली। सुनील ने कुछ समय पहले एक सेकेंड हैंड ऑटो खरीदा था। इससे अपना परिवार चला रहे थे। परिवार में उसकी पत्नी संगीता व चार साल की बेटी है। पत्नी ने बताया कि पहले 21 जुलाई को ऑटो का 10 हजार ई-चालान हुआ। इसका मैसेज जब मोबाइल पर आया तब जानकारी हुई। तभी से वह काफी परेशान थे। इसके बाद से वह दस हजार रुपए जोड़कर चालान को खत्म करने में लग गए।

दिन में किया था सुसाइड का प्रयास
21 जुलाई के बाद चार सितंबर को एक और चालान 12 हजार 500 रुपये का हो गया। जब इस चालान का मैसेज आया तो सुनील बेहद निराश हो गए। तब से ही वह मानसिक तनाव में रहते थे। संगीता का कहना है कि इसी वजह से सुनील ने खुदकुशी की। परिजनों का कहना है कि बरामदे में चादर के फंदे से लटककर सुनील जान देने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान एक पड़ोसी ने देख लिया था तो उसने वहां पहुंचकर सुनील को समझाया था। इसकी जानकारी परिजनों को भी दी थी। संगीता ने बताया कि देर रात में जब वह व उनकी बेटी सो गई थी तब सुनील ने खुदकुशी कर ली।

मामूली कमाई थी ऑटो चालक की
मृतक युवक के माता-पिता नहीं है और उसने बेटी को गोद लिया था। संगीता का कहना है कि सुनील की बहुत मामूली कमाई थी, जिससे परिवार का खर्च निकलता था। चालान का जुर्माना नहीं भर पा रहे थे और उनकी मौत के बाद से दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो जाएगा। वहीं इस मामले में एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह का कहना है कि परिजनों का दावा है कि सुनील ने चालान होने की वजह से खुदकुशी की है। इसकी जांच कराई जा रही है। उसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर आत्महत्या करने की वजह क्या थी। उन्होंने आगे कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किए जाते हैं।

हरदोई में प्रधान के बेटे की चप्पलों से हुई पिटाई, गांव की युवतियों ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!
ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया