अय़्याश बेटे ने खुद को अगवा करने की रची साजिश, पिता को भेजा मैसेज, कहा- 30 लाख नहीं मिले तो कर देंगे 300 टुकड़े

यूपी के कानपुर में सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने खुद को अगवा करने की झूठी कहानी रचकर घरवालों से 30 लाख की मांग कर डाली। आरोपी ने अपने घरवालों को धमकाते हुए कहा कि पैसे नहीं देने पर बेटे के 300 टुकड़े कर देंगे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बर्रा के दामोदर नगर में रहने वाले सिंचाई विभाग में तैनात सींचपाल ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। इस दौरान उसने अपने पिता से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। सींचपाल घर ना जाकर घंटाघर के एक होटल में रुका हुआ था। जब उसके परिजनों ने मंगलवार शाम पुलिस को मामले की जानकारी दी तो पुलिस ने मामले पर फौरन एक्शन लेते हुए सींचपाल का फोन सर्विलांस पर लगाकर रात 12 बजे के आसपास होटल से पकड़ लिया। इस दौरान उसने पुलिस को बताया कि अपने शौक पूरे करने के लिए ऐसा कदम उठाया था। 

महिला मित्र पर खर्च करना चाहता था पैसे
खुद का अपहरण करने और पिता से फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने सींचपाल सोमेंद्रनाथ तिवारी को बीते बुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने क्राइम सीरियल देखकर खुद को अगवा करने की साजिश रची थी। पिता से पैसे वसूल कर वह अय्याशी की जिंदगी जीना चाहता था। आरोपी ने बताया कि वह अपनी महिला मित्र पर भी यह पैसे खर्चा करना चाहता था। आरोपी ने परिजनों को व्हॉट्सएप खुद के अगवा होने की जानकारी दी। इसके बाद आरोपी ने व्हॉटस्एप पर ही 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सोमेंद्र अपनी महिला मित्र पर खूब पैसे उड़ाता रहता है। 

Latest Videos

पुलिस ने होटल के युवक को किया गिरफ्तार
फिरौती मांगने के दौरान जब परिजनों ने पूछा कि वह कैसे यकीन करें कि उनका बेटा अगवा हो गया है तो उसने अपना वीडियो बनाकर भी भेजा था। साथ ही उसने अपने घरवालों को धमकाते हुए कहा था कि अगर 30 लाख नहीं दिए तो तुम्हारे बेटे के 300 टुकड़े कर देंगे। पुलिस ने जब आरोपी सोमेंद्र से पूछा कि 300 टुकड़े करने बात दिमाग में कहां से आई तो उसने बताया कि न्यूज पेपर में उसने खबर पढ़ी थी कि एक शख्स ने अपनी महिला मित्र के 35 टुकड़े कर दिए। जब आरोपी के परिजन ने 30 लाख देने से इंकार कर दिया तो सोमेंद्र रकम कम करने लगा और बाद में वह 10 लाख रुपए में तैयार हो गया। डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि सिंचाई विभाग के कर्मचारी सोमेंद्र पर धोखाधड़ी, खुद की मौत का भय दिखाकर वसूली करने समेत अन्य धाराएं लगा कर केस दर्ज कर लिया गया है।

कानपुर: दरोगा 4 दिन बाद हार गए जिंदगी की जंग, महिला सिपाही की ब्लैकमेलिंग और निलंबन से परेशान होकर खाया था जहर

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा