कानपुर के जाम में फंस गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जानिए शिक्षक और स्नातक MLC को लेकर अब तक किसने किया आवेदन

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर पहुंचे। यहां जाम में फंसने के बाद उन्हें तकरीबन आधा किमी तक पैदल चलना पड़ा। पौन घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका। 

कानपुर: शिक्षक और स्नातक एमएलसी सीट पर नामांकन को लेकर आज गुरुवार को आखिरी दिन है। बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक के प्रचार के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कानपुर पहुंचे हुए थे। हालांकि इस बीच उन्हें भयंकर जाम का सामना करना पड़ा। कानपुर के जाम में डिप्टी सीएम काफी देर तक फंसे रहे। 

नामांकन यात्रा में भी होना था शामिल 
कोई भी तरीका दिखाई न देने पर वह स्वंय कार से उतरे और भीड़ के साथ ही चलकर 500 मीटर दूर आयोजन स्थल पर पहुंचे। तकरीबन एक किमी लंबे जाम ने उनकी गाड़ी फंसी हुई नजर आई। ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाने का काफी प्रयास किया लेकिन वीआईपी मूवमेंट के चलते लोगों को जमकर परेशानी हुई। कमिश्नर कार्यालय तक जाने वाली नामांकन यात्रा में ही शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे हुए थे। 

Latest Videos

लंबे समय तक कांग्रेस के पास थी स्नातक सीट 
गौरतलब है कि कानपुर खंड स्नातक और शिक्षक एमएलसी को लेकर बीजेपी ने देर रात प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। कानपुर-उन्नाव स्नातक के लिए पार्टी ने एमएलसी अरुण पाठक पर ही एक बार फिर दांव लगाया। जबकि शिक्षक एमएलसी सीट पर युवा नेता वेणुरंजन भदौरिया पर भरोसा जताया गया है। गौरतलब है कि स्नातक सीट लंबे समय तक कांग्रेस के पास में ही रही है। पहली बार 2014 में उपचुनाव में इस सीट पर भाजपा के अरुण पाठक को जीत हासिल हुई थी। उसके बाद से यह सीट भाजपा के पास ही बनी हुई है। अरुण पाठक पेशे से शिक्षक हैं जबकि वेणुरंजन संघ से ताल्लुक रखते हैं। 

इन प्रत्याशियों ने भी किया नामांकन 
आपको बता दें कानपुर नगर-उन्नाव-कानपुर देहात स्नातक खंड के निर्वाचन में सपा प्रत्याशी कमलेश यादव और माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री संतोष तिवारी भी नामांकन कर चुके हैं। उन्होंने निर्दलीय नामांकन किया है। इसके अतिरिक्त शिक्षक संघ में संजय मिश्रा के अलावा पहले से हेमराज सिंह गौर, भाजपा के वेणुगोपाल भदौरिया, सपा से प्रियंका नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। 

कभी लखनऊ तो कभी दिल्ली में मिल रही साहब लारी की लोकेशन, पता लगाने में छूट रहे पुलिस के भी पसीने

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान