सार
वांटेड साहब लारी की तलाश में पुलिस टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। साहब लारी के मोबाइल की लोकेशन कभी दिल्ली तो कभी लखनऊ में मिल रही है। पुलिस टीमों को अलग-अलग जगहों पर दबिश के लिए रवाना किया गया है।
उन्नाव: वांटेड प्रॉपर्टी डीलर साहब लारी की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। उनकी लोकेशन कभी लखनऊ तो कभी दिल्ली में मिल रही है। सूत्र बताते हैं कि वह दिल्ली के किसी ओयो होटल में छिपा हुआ है। उसकी तलाश को लेकर टीम रवाना हुई है।
साहब लारी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस टीम भी लगी
गौरतलब है कि जाजमऊ निवासी साहब लारी, नौशाद लारी समेत 28 के खिलाफ उन्नाव पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं। इसमें से एक केस सरकारी जमीन तो दूसरा केस निजी जमीन पर कब्जे से संबंधित है। इसके अलावा कई अन्य शिकायते भी पुलिस के पास पहुंची हुई है। इन सभी की जांच जारी है। शासन की ओर से मिले आदेश के बाद कमिश्नरी पुलिस ने आरोपी की तलाश में सर्विलांस के साथ ही पुलिस की चार टीमों को लगाया है। साहब लारी की तलाश में लगी सर्विलांस टीमों को कभी उसकी लोकेशन लखनऊ तो कभी दिल्ली मिल रही है। लिहाजा गिरफ्तारी को लेकर दो टीमों को रवाना किया गया है।
भूमाफिया शातिर भी बेटे के साथ पुलिस की पहुंच से दूर
साहब लारी ने अपने एक साथी से खुद के दुबई में होने की बात भी कही है। जबकि पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी दिल्ली के ही किसी होटल में छिपा हुआ है। ज्ञात हो कि कमिश्नरी बनने के बाद पुलिस ने जमीन पर कब्जा करने के आरोपी कटरी निवासी शातिर और उसके बेटे को भी भू-माफिया में गिरफ्तार किया था। हालांकि जेल से निकलने के बाद से शातिर और उसका बेटा भी पुलिस की गिरफ्त से दूर जा चुका है। माना जा रहा है कि साहब लारी और उसके गुर्गों को राजनीतिक संरक्षण भी मिला हुआ है। साहब लारी, अंशुल ठाकुर और गिरोह के अन्य सदस्यों के द्वारा श्याम नगर के पास में केडीए की जमीन पर राम नगरी बसा दी गई थी। पूरी तरह से अवैध होने के चलते इसे केडीए की ओर से गिराने का आदेश दिया गया। इसके बाद साहब लारी का सरपरस्त बीजेपी नेता का भाई साथ आ गया। इसके चलते पूरी कार्रवाई ठप हो गई। इसके बाद पुलिस जब इस मामले को लेकर एक्शन में आई तब तक साहब लारी गुर्गों के साथ अंडरग्राउंड हो चुका था।