पति को तड़पाकर मारने का पत्नी का IDEA वायरलः वीडियो कॉल में प्रेमी बोला- अब सांसें थम रही हैं, नाटक शुरू करो

Published : Dec 10, 2022, 03:47 PM ISTUpdated : Dec 10, 2022, 07:01 PM IST
पति को तड़पाकर मारने का पत्नी का IDEA वायरलः वीडियो कॉल में प्रेमी बोला- अब सांसें थम रही हैं, नाटक शुरू करो

सार

कानपुर में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत की घाट उतार दिया। महिला ने इस वारदात को प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुर: प्रेमी से शादी और पति की करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए एक महिला ने ससुर और फिर पति को दवाओं की ओवरडोज से मार डाला। तीन माह पहले उसने ससुर को इतनी सफाई से मारा की किसी को इस बात का पता तक नहीं चला। इसके बाद पति की हत्या के लिए 3 लाख की सुपारी दी। यह सुपारी किसी और को नहीं बल्कि अपने प्रेमी को दी। हालांकि पति घातक हमले से बच गया। 5 दिन तक हॉस्पिटल में भर्ती रहने के बाद वह डिस्चार्ज होकर घर पहुंचा। यहां पत्नी ने उसे भी दवाओं की ओवरडोज दी। दो दिन बात जब फिर से पति की तबियत बिगड़ी तो उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां उसकी भी मौत हो गई। 

दवाओं की ओवरडोज से हुई मौत
आपको बता दें कि मृतक का नाम ऋषभ तिवारी है और यह घटना कल्याणपुर के शिवली रोड की है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा 13 दिन बाद किया है। घटना को लेकर आरोपी सपना और उसके प्रेमी राज कुमार गुप्ता के बीच हुई व्हाट्सऐप चैट भी सामने आई है। इससे पता चला कि ऋषभ की मौत दवाओं की ओवरडोज की वजह से हुई है। ऋषभ तड़पने लगा और उसकी सांसे थमने लगी। इस बीच सपना ने प्रेमी को वीडियो कॉल की और फिर व्हाट्सऐप पर भी बातचीत की। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सपना, उसके प्रेमी राज कुमार कपूर, दोस्त सतेंद्र और मेडिकल स्टोर संचालक सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। चारों को शनिवार को जेल भेज दिया गया है। 

व्हाट्सऐप चैट हुई वायरल 
सपना और उसके प्रेमी राज कपूर के बीच हुई व्हाट्सऐप चैट भी सामने आई है। जिसमें सपना पूछती है कि लाल वाली दवा दी है, कितना टाइम लगेगा? इस पर राज जवाब देता है कि 30 मिनट के अंदर दवा का असर पूरे शरीर पर हो जाएगा। 10 मिनट के बाद सपना जवाब देती है कि हां अब तड़प रहा है, लग रहा है कि अब बस जान निकलने वाली है। इसके बाद राज वीडियो कॉल करने को कहता है। इसके बाद सपना कहती है कि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा आगे क्या करना है। इसके बाद राज सपना से कहता है कि तुम्हारे पति की सांसे थमने वाली हैं तुम जल्दी से इसे अस्पताल ले जाओ और इलाज का नाटक करो। जिससे सभी को लगेगा की इसकी मौत बीमारी से हुई है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर