SP प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, साल 2018 में BJP नेता ने दर्ज करवाया था मुकदमा

Published : Dec 10, 2022, 02:30 PM IST
SP प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, साल 2018 में BJP नेता ने दर्ज करवाया था मुकदमा

सार

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के घर कुर्की का नोटिस चस्पा हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीएम योगी और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की थी। उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे के बाद से वह फरार चल रहे है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के घर और फॉर्म हाउस पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है। जिसमें साफ शब्दों में कहा गया है कि हाजिर नहीं होने पर संपत्ति को कुर्क कर लिया जाएगा। उनके खिलाफ 12 नवंबर को हजरतगंज थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज हुई थी और तभी से वह फरार चल रहे है।

घर व फॉर्म हाउस पर कुर्की का नोटिस किया था चस्पा
इस मामले को लेकर हजरतगंज पुलिस के अनुसार सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एफआईआर दर्ज हुई थी और तब से फरार चल रहे है। पुलिस को उनका कोई सुराग नहीं मिला तो उनके इंदिरानगर स्थित घर और चिनहट स्थित फॉर्म हाउस पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। उनके हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

BJP नेता ने सपा प्रवक्ता के खिलाफ दर्ज करवाया था केस
अनुराग भदौरिया के खिलाफ टीवी न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान मुख्यमंत्री और उनके गुरु पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगा था। उसके बाद से भाजपा की ओर से उनके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 298, 504 और 505(2) के तहत एफआईआर दर्ज दर्ज हुई थी। वहीं कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। दरअसल दिसंबर 2018 में नोएडा सेक्टर 16ए- स्थित एक न्यूज चैनल के डिबेट प्रोग्राम के दौरान भी सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया से भिड़ गए थे। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता ने सेक्टर 20 पुलिस थाने में उनके खिलाफ हाथापाई का केस दर्ज करवा दिया था। पुलिस ने केस दर्ज कर एसपी प्रवक्ता को हिरासत में ले लिया था।

अलीगढ़: कश्मीरी छात्र लापता होने से परिजन में मचा हंगामा, निकलने से पहले 10वीं के छात्र ने भाई से बोली ऐसी बात

ऋषभ हत्याकांड: पत्नी ने पति की हत्या के लिए प्रेमी को दी थी लाखों की सुपारी, चैट से खुला हैरान करने वाला राज

नगरीय निकाय चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में महंगी होगी बिजली की दरें, कई सालों बाद इस वजह से की जाएगी बढ़ोत्तरी

बरात में डीजे पर डांस करते दूल्हे के फूफा को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताई बड़ी बात

20 रुपए के लिए 21 साल तक चला मुकदमा, यात्री के हक में आया फैसला तो रेलवे ने किया ऐसा काम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर