भाई की शादी में मुंबई से आए हीरा कारीगर से दबंगों ने मांगी रंगदारी, आधीरात की फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत

यूपी के जिले कानपुर में देर रात बमबाजी और हवाई फायरिंग हुई। ऐसा बताया जा रहा है कि गुंडो ने रंगदारी नहीं देने पर एक परिवार पर कहर बनकर टूटे। उनके द्वारा इस हरकत से फिलहाल पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में सोमावर व मंगलवारी की आधी रात को बमबाजी और हवाई फायरिंग हुई। ऐसा इसलिए क्योंकि गुंडे रंगदारी नहीं देने पर एक परिवार पर कहर बनकरक टूट पड़े। परिवार के सदस्यों ने उनको पीटा, हवाई फायरिंग समेत बमबाजी भी की। इतना ही नहीं दबंगों ने उन पर जमकर पथराव भी किया। इन हरकतों से पीड़ित परिवार के अलावा पूरा इलाका दहशत में है। पुलिस को सूचना लगने पर हरकत में आई और आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है।

दो लाख रुपए का मांग रहे गुंडा टैक्स
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के चकेरी थाना क्षेत्र का सफीपुर की घटना है। यहां के निवासी शिवा निषाद का कहना है कि वह मुंबई की एक बड़ी कंपनी में हीरा कारीगर हैं। भाई के शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर आया हैं। शिवा का आरोप है कि इलाके के गुंडे और ATM हैकर संजय केसरवानी, साहिल ठाकुर, गोलू चंदेल का गैंग 2 लाख रुपए का गुंडा टैक्स मांगा है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका कहना है कि अगर गुंडा टैक्स नहीं दिया तो पूरे परिवार को अंजाम भुगतना पड़ेगा। इसका विरोध करने पर दबंगों ने सोमवार रात को घर पर हमला बोल दिया।

Latest Videos

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
दबंगों के हौसले इतने बुलंद थे कि गाली-गलौज करत हुए घुसे। जमकर पथराव के साथ-साथ ताबड़तोड़ बमबाजी भी की। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।  वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यह बदमाश बीते दिनों से इलाके में दहशत फैलाए हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस मामले को लेकर चकेरी थाना प्रभारी अंजन सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उनको पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन भी किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

बदमाशों ने एक युवक पर किया था जानलेवा हमला
स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों ने बीते शुक्रवार को भी एक युवक पर जानलेवा हमला किया था। उसके बाद भीड़ ने बदमाशों को पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया था। उनका आरोप है कि चकेरी पुलिस ने मुख्य आरोपी की जगह पीड़ित और उसकी मदद में आए 7 लोगों को जेल भेज दिया। उसके बाद सोमवार की सुबह चकेरी की दुकानों में आग पर इन्हीं बदमाशों का नाम सामने आ रहा है। अब एक बार फिर देर रात दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाई है।

रिटायर्ड DIG की पत्नी अलका को उम्रकैद के साथ लगा जुर्माना, BJP महिला नेता की हत्या को लेकर रची थी साजिश

सीतापुर: जब्त होगी नपुंसक बनाकर भीख मंगवाने वाले किन्नरों की संपत्ति, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था केस

कचौड़ी-जलेबी का आनंद लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा- काशी के रंग में रंगने का अलग है मजा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh