क्रिकेट खेलते समय 10वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, रन लेने के लिए दौड़ते हुए गिरा-फिर उठ ना सका

यूपी के कानपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान एक किशोर की मौत हो गई। किशोर के दोस्तों ने बताया कि वह रन लेने के लिए दौड़ा था। तभी थोड़ी दूर जाने पर गिरा तो फिर दोबारा नहीं उठा। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में क्रिकेट खेलने के दौरान एक किशोर की मौत हो गई। किशोर के साथ क्रिकेट खेल रहे उसके साथियों ने बताया कि वह रन लेने के लिए दौड़ा था। तभी वह अचानक से गिर पड़ा और बेहोश हो गया। जिसके बाद उसके साथियों ने उसे उठाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं उठा। वहीं शरीर में हलचल न होती देख उसके घरवालों को सूचना दी गई। जब परिजन किशोर को इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का ने बताया कि शुरूआती जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण की पुष्टि हो पाएगी।

10वीं का छात्र था मृतक छात्र
बता दें कि यह मामला जिले के बिल्हौर में बुधवार की दोपहर को हुई। बिल्हौर के त्रिवेणीगंज बाजार निवासी अमित कुमार पांडेय एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। अमित के दो बेटे 13 साल का हर्षित और 16 साल का अनुज है। अमित का बड़ा बेटा अनुज 10वीं का छात्र था। बुधवार दोपहर को वह बिल्हौर इंटर कॉलेज के मैदान पर साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। वहीं अनुज के दोस्तों ने बताया कि वह अक्सर इंटर कॉलेज के मैदान पर क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने बताया कि अनुज बैटिंग कर रहा था। वहीं दूसरे छोर पर एक खिलाड़ी उसका साथ दे रहा था। 

Latest Videos

पिता बोले-नहीं थी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत
अनुज के दोस्तों ने बताया कि अनुज अच्छा खेल रहा था। वह टीम के लिए रन लेने के लिए दौड़ा। कुछ दूर दौड़कर जाने के बाद वह औंधे मुंह गिर गया। इस दौरान उसके दोस्तों को लगा कि उसके कदम लड़खड़ा गए होंगे। लेकिन जब थोड़ी देर तक वह नहीं उठा तो वह उसके पास पहुंचा। वहीं मृतक अनुज के पिता अमित ने बताया कि अनुज के गिरने की सूचना मिलने पर वह लोग मैदान में पहुंचे। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। मृतक के पिता ने बताया कि अचानक से मैदान में क्या हुआ, इसके बारे में जानकारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि अनुज को कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत नहीं थी। बता दें कि ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।

कानपुर: पति ने पत्नी की मौत से पहले बेरहमी सी की थी पिटाई, मां-बेटे की मौत को लेकर सामने आया चौंकाने वाला सच

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News