सार
यूपी के जिले कानपुर में मां-बेटे की मौत को लेकर चौंकाने वाला सच सामने आया है। दरअसल महिला ने फांसी लगाकर सुसाइड किया पर उससे पहले उसने अपने बेटे की हत्या की। यह सब खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ है।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में महिला और उसके दो साल के बेटे की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। यह सच तब सामने आया जब दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई। पुलिस को जिस बात का शक था, वहीं सच हुआ। महिली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिली की फांसी लगाने से मौत व उसके दो साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या की गई थी। मृतका की मौत से पहले उसके पति ने बेरहमी से पीटा भी था। रोज-रोज की पिटाई व प्रताड़ना से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया था। फिलहाल पुलिस ने महिला के पति, सास-सुसर समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महिला के शरीर पर छह से अधिक मिले है चोट के निशान
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर का है। यहां के धुबियाना निवासी सीमा (25) और उनके दो साल के बेटे मनन का शव घर में मिला था। हत्या की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंची रावतपुर पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि सीमा की फांसी लगाने से मौत हुई जबकि सीमा के दो साल के बेटे मनन की गला घोंटकर हत्या की गई है। इसके साथ ही मृतक सीमा के शरीर पर मारपीट के छह से अधिक चोट के निशान मिले हैं। पुलिस का कहना है कि सीमा ने बच्चे की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी।
शादी समारोह में डांसर के साथ डांस करने पर हुआ था झगड़ा
पुलिस ने जब मृतका के पति विशाल से सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि शादी समारोह में एक डांसर के साथ नांचने पर पत्नी से विवाद हो गया था। इस बात को लेकर घर में पहले भी कई बार लड़ाई हो चुकी थी। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक ने उसको बेरहमी से पीटा था। उसके बाद वह अपने काम पर चला गया था। सीमा रोज-रोज की मारपीट से परेशान होकर उसने पहले बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी पर झूल गई। घटनास्थल पर पुलिस को टूटी चूड़ियां मिली थी, जो मारपीट में टूटी थी। इसके साथ ही शरीर पर जमीन पर गिराकर पीटने के दौरान मिट्टी भी लगी थी।
पुलिस ने सास-ससुर को कर लिया है गिरफ्तार, भाई ने किया था मुकदमा
इसी वजह से पुलिस और फारेंसिक एक्सपर्ट का अंदेशा सही निकला कि पति ने मारपीट के बाद ही महिला ने खुदकुशी की है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी संजय शुक्ला का कहना है कि मृतक सीमा के भाई विनोद कुमार की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने आगे बताया कि इसमें पति विशाल, ससुर मुन्ना लाल, सास पुष्पा उर्फ नन्ही, ननद वैशाली, नंदोई देवेंद्र, विशाल के बुआ का बेटा चंद्रमा और देवर विवेक को एफआईआर में नामजद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने पति और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।