यूपी के कानपुर में हुए दुकानदार कुबेर सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस की टीम विधवा महिला से पूछताछ करने के बांदा रवाना हो गई है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि मृतक के घर पर कई महिलाओं का आना-जाना था।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुए दुकानदार कुबेर सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। मामले की जांच में जुटी पुलिस मृतक के घर पर रहने वाली विधवा महिला से पूछताछ करने के लिए बांदा रवाना हो गई है। वहीं पुलिस ने आसपास के गांव निवासी 6 लोगों से मामले की पूछताछ कर बयान दर्ज कर लिये हैं। बता दें कि बीते रविवार को कुबेर सिंह का शव घर में बनी दुकान में रखे डीप फ्रीजर में रखा मिला था। रनियां से आए भतीजे सुरेश ने कुबेर के शव को देखा था। वहीं शुरूआती जांच में सामने आया कि मृतक का बांदा में रहने वाले पहलवान से लेनदेन का कुछ विवाद चल रहा था।
विधवा महिला से होगी पूछताछ
इसके अलावा पुलिस को जानकारी मिली कि बांदा के पैलानी निवासी एक विधवा महिला का कुबेर सिंह के घर पर आना-जाना था। वहीं पुलिस को पता चला है कि मृतक के घर अक्सर महिलाएं आती-जाती रहती थीं। फिलहाल पुलिस अब इन महिलाओं की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड के पीछे किसी करीब का हाथ है। कातिलों को कुबेर सिंह के बारे में काफी जानकारी थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि महिलाओं से पूछताछ के बाद हत्या की वजह सामने आएगी।
कई लोगों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम
बता दें कि खड़ेश्वर गांव में परचून दुकानदार कुबेर सिंह की हत्या करने के लिए सिर और गर्दन पर बेरहमी से ताबड़तोड़ हमला किया गया, जब तक कि उसकी सांसे नहीं थम गईं। पूरे शरीर में जख्म ही जख्म मिले हैं। वहीं जांच में बांदा कनेक्शन सामने आया है। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया कि जिस तरह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। उसमें एक से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। क्योंकि इस घटना को अकेला व्यक्ति अंजाम नहीं दे सकता है। वहीं आरोपी ने जिस हथियार से कुबेर पर हमला किया था, वह भी अभी तक पुलिस को नहीं मिला है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुबेर का की-पैड वाला मोबाइल बरामद किया है। इसके अलावा टीम ने फिंगर प्रिंट भी एकत्र किए हैं।