कानपुर: साइकिल पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत 5 झुलसे

यूपी के कानपुर में फजलगंज इलाके के गड़रियनपुरवा में साइकिल के पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में फंसे 3 मजदूरों की इस हादसे में मौत हो गई। जबकि 5 अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में भीषण अग्निकांड के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार को फजलगंज इलाके के गड़रियनपुरवा में साइकिल के पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। बता दें कि इस भीषण अग्निकांड की चपेट में आने से फैक्ट्री में फंसे 5 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिसके बाद घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड ने फैक्ट्री में फंसे 11 मजदूरों को रेस्क्यू कर बचाया है। मामले की सूचना पर पुलिस कमिश्नर और डीएम भी मौके पर पहुंच गए। आग इतनी भीषण थी कि कड़ी मशक्कत के बाद भी बुझ नहीं पाई। 

शॉट सर्किट के कारण लगी फैक्ट्री में आग
इसके बाद पुलिस कमिश्नर और डीएम घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। फजलगंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि दीपक कटारिया एसके इंडस्ट्रीज के मालिक हैं। उन्होंने बताया कि उनकी फैक्ट्री में साइकिल की गद्दी और पैडल बनाए जाते हैं। बीते शुक्रवार को सुबह 4 बजे के आसपास फैक्ट्री में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसके बाद फैक्ट्री के मालिक दीपक कटारिया में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं मौके पर 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। इसके बाद दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बता दें कि गद्दी के फोम का सामान होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला।

Latest Videos

कड़ी मशक्कत के बाद अन्य मजदूरों को निकाला बाहर
बताया गया है कि आग में फंसे 11 मजदूरों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे जय प्रकाश, नरेंद्र उर्फ दिन्नू सैनी और प्रदीप उर्फ राजू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, DM विशाख जी., DCP सेंट्रल रवींद्र कुमार समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। उन्नाव जनपद निवासी जयप्रकाश सिंह (50) पुत्र राजेन्द्र सिंह परिहार, कानपुर के सचेण्डी निवासी नरेंद्र उर्फ दिन्नू सैनी (40) पुत्र स्व0 महावीर सैनी, कानपुर नगर के छतरपुर निवासी प्रदीप उर्फ राजू (28) पुत्र राम कुमार गौतम की इस हादसे में मौत हो गई है। भीषण आग में पूरी फैक्ट्री जल गई है।

कानपुर हिंसा के फाइनेंसर मुख्तार बाबा को 176 दिन बाद मिली रिहाई, जानें क्यों पुलिस की लचर पैरवी पर उठे सवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts