
कानपुर: कलक्टरगंज थाने में शनिवार की देर रात लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। यहां 50 वर्षीय अधेड़ ने फेसबुक के जरिए खुद को रईस युवक बताकर बिहार की 20 वर्षीय युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। युवक ने उसे बिहार से मिलने के लिए बुलाया और कोपरगंज के एक होटल में लेकर पहुंचा। यहां जैसे ही युवक ने मास्क हटाया तो उसकी असलियत जानकर युवती के होश उड़ गए। उम्र और धर्म का भेद खुलने के बाद युवती ने जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस युवती और अधेड़ को लेकर थाने गई।
कमरे की लाइट बंद करने पर युवती को हुआ था शक
घटना रात तकरीबन दस बजे की है। कोपरगंज स्थित एक होटल में प्रेमी जोड़ा पहुंचा हुआ था। प्रेमी ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। होटल के रिसेप्शन पर प्रेमी ने कमरा लिया और कमरे के अंदर पहुंचते ही उसने बिजली बंद कर दी। इसके बाद वह युवती से छेड़छाड़ करने लगा। इसी बीच कमरे में पहुंचते ही तुरंत बिजली बंद करने पर युवती को शक हो गया। युवती ने वहां अचानक ही बिजली जला दी। उजाला होते ही प्रेमी को देख उसके होश उड़ गए। दरअसल वह 50 वर्षीय अधेड़ था। प्रेमी की सच्चाई सामने आती ही युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ने पर किसी ने बजरंग दल को सूचना दे दी। मामले की जानकारी 112 से पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस युवती और अधेड़ को लेकर थाने पहुंची।
महंगी कारों के साथ फोटो लगाकर युवती को दिया धोखा
पूछताछ में पता लगा कि अधेड़ गैर धर्म का है और बिधून का निवासी है। वहीं बिहार के मोतिहारी जिले की निवासी युवती ने बताया कि अधेड़ से उसकी दोस्ती फेसबुक से हुई थी। फेसबुक पर उसने अपना नाम दिनेश शर्मा प्रदर्शित किया था और उम्र 25 वर्ष बताई थी। उसने किसी दूसरे की फोटो वहां पर लगा रखी थी। वह हमेशा महंगी कारों के बीच खड़े होकर फोटो लगाता था। उसे के बहकावे में आकर युवती घर-परिवार छोड़कर उससे मिलने कानपुर आ गई थी।
सैलरी मांगने पर प्रिंसिपल को मिली जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने जिलाधिकारी को बताया पूरा सच
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।