युवक की सिर कूचकर हत्या, खून से लथपथ मिला अर्धनग्न शव, पहचान के लिए पुलिस ऐसा तरीका निकाल कर जांच में जुटी

Published : Nov 20, 2022, 01:49 PM IST
युवक की सिर कूचकर हत्या, खून से लथपथ मिला अर्धनग्न शव, पहचान के लिए पुलिस ऐसा तरीका निकाल कर जांच में जुटी

सार

यूपी के जिले वाराणसी में रविवार की सुबह एक युवक का अर्धनग्न शव मिला। इतना ही नहीं युवक की सिर कूच कर हत्या की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच की जारी है। 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में रविवार की सुबह एक युवक का अर्धनग्न हालत में शिव मिला। युवक की सिर कूची लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पर उच्चाधिकारी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल के आसपास की भी छानबीन की। फिलहाल युवक का शव कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई है। घटनास्थल पर पुलिस को ईंट, खून के निशानों के साथ-साथ शव से कुछ दूरी पर पुलिस पिकेट भी थी।

काफी समय बाद मृतक युवक की पुलिस नहीं कर पाई शिनाख्त
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के गोलगड्डा इलाके के मालगोदाम में हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि युवक की हत्या शराब पीने के बाद ईंट से सिर कूचकर की गई है। स्थानीय लोगों ने युवक के शव को देख इसकी सूचना 112 नंबर पर दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पता लगा कि युवक का सिर किसी वजन चीज से कूचा गया है। मृतक युवक ने लुंगी और टी-शर्ट पहन रखी थी और पुलिस उसकी शिनाख्त काफी प्रयास के बाद भी नहीं हो पाई। इस घटना के संबंध में डीसीपी काशी आरएस गौतम का कहना यह भी है कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

किन्नरों के अलावा अवांछनीय तत्वों की लगी रहती है आवाजाही
ऐसा बताया जा रहा है कि गोलगड्डा से लेकर सिटी रेलवे स्टेशन तक रोजाना रात में किन्नरों के अलावा अवांछनीय तत्वों की आवाजाही लगी रहती है। इस पूरे प्रकरण को लेकर जैतपुरा इंस्पेक्टर मथुरा राय का कहना है कि युवक के सिर को बुरी तरह से कूंच दिया गया है। युवक की फोटो और हुलिए के आधार पर उसके शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर जैतपुरा पुलिस ने मालगोदाम के आसपास से चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर घटना से संबंधित पूछताछ कर रही है। इसके अलावा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और शव की शिनाख्त करा कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। 

देवरिया: पति से तकरार के बाद 5 साल की बेटी को घर से लेकर निकल गई मां, तालाब में उतराता शव देख परिजन रह गए दंग

युवती ने मां समेत भाई-बहन पर गलत काम करने का लगाया आरोप, पुलिस ने लड़की को लेकर बताया हैरान करने वाला सच

आजम खां के बाद इरफान पर भी कस रहा शिकंजा, मेडिकल कॉलेज कांड के मुकदमों को खोलने की तैयारी में मिला ये सुराग

प्रेमिका और पत्नी के गम में बुझे मेरठ के 2 घरों का चिराग, मामूली सी बात पर उठाया ऐसा कदम

KBC जैसी हॉट सीट पर बच्चों से होते है सवाल-जवाब, UP के प्राइमरी स्कूल में चलता है 'कौन बनेगा सैकड़ापति'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त