आगरा: प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया यूपी पुलिस का सिपाही, जासूस बनी पत्नी ने दोनों को ऐसे सिखाया सबक

Published : Nov 20, 2022, 01:18 PM IST
आगरा: प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया यूपी पुलिस का सिपाही, जासूस बनी पत्नी ने दोनों को ऐसे सिखाया सबक

सार

यूपी के आगरा में महिला ने सिपाही पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद नाराज पत्नी ने पति और प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। घंटो चले हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस तीनों को थाने ले आई।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि आगरा पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही का युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चलने लगा। इस दौरान वह अपनी प्रेमिका के साथ उसके घर पर रुकता था। इस बीच सिपाही की पत्नी को मामले की जानकारी हो गई। जिसके बाद वह अपने पति की जासूसी करने लगी। बीते शनिवार को भी सिपाही अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। वहीं प्रेमिका के घर जाने की सूचना मिलने पर महिला ने एत्माद्दौला पुलिस को मामले की जानकारी दी। बता दें कि सिपाही की प्रेमिका टेडी बगिया क्षेत्र में रहती है। जिसके बाद सिपाही की पत्नी भी उसके घर पहुंच गई। 

पत्नी ने सिपाही को प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा
वहीं दरवाजा खटखटाने पर सिपाही अपनी प्रेमिका के साथ बाहर आया। बाहर पत्नी को खड़ा देख उसके होश उड़ गए। इसके बाद पति-पत्नी के बीच जमकर मारपीट हुई। सिपाही की पत्नी ने पति की प्रेमिका की भी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों के थाने ले आई। पत्नी ने सिपाही के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि चोरी छिपे सिपाही अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था। साथ ही महिला ने सिपाही पति पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि जब भी वह ज्यादा समय बाहर रहने का कारण पूछती तो पति बताता कि वह स्पेशल टीम में तैनात है। 

पति-पत्नी के बीच जमकर हुआ हंगामा
इसलिए उसे टास्क के लिए बाहर जाना पड़ता है। लेकिन पत्नी को उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ और वह उसकी जासूसी करने लगी। पति के प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिलते ही पत्नी ने उसे रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। इस दौरान दंपति के बीच काफी देर तक हंगामा होता रहा। वहीं आरोप है कि सिपाही ने मौके पर मौजूद पुलिस से भी अभद्रता की है। जिसके बाद पुलिस आरोपी सिपाही को थाने ले आई। बताया जा रहा है कि सिपाही करीब 5 साल पहले एत्माद्दौला थाने में तैनात था। इस दौरान उसके चर्चे दूर-दूर तक थे। थाना एत्माद्दौला प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना के दौरान सिपाही नशे की हालत में था। फिलहाल सिपाही से मामले की पूछताछ की जा रही है।

युवती ने मां समेत भाई-बहन पर गलत काम करने का लगाया आरोप, पुलिस ने लड़की को लेकर बताया हैरान करने वाला सच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त