बुजुर्ग महिला की हत्या कर खून से सना डंडा लेकर घूमता रहा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने आरोपी के लिए बोली बड़ी बात

यूपी के कानपुर में एक हिस्ट्रीशीटर ने बुजुर्ग महिला को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी धार्मिक स्थल के पास टॉयलेट कर रहा था। जिस पर महिला के नाती ने उसका विरोध किया था। इस पर गुस्साए आरोपी ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2022 6:48 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में धर्मस्थल के पास गुरुवार को हिस्ट्रीशीटर विजय गौतम ने एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। आरोपी खून से सना डंडा लेकर गांव की गलियों में घूम रहा था। जिसके बाद गांव के प्रधान ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस उसे मानसिक विक्षिप्त बता रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि आरोपी पुराना हिस्ट्रीशीटर है। बुजुर्ग महिला सुरजाना देवी अपने नाती गुलाब सिंह के साथ रहती थीं। 

आरोपी ने धार्मिक स्थल में की तोड़फोड़
वहीं उनके घर के पास में धार्मिक स्थल बना है। वहीं पड़ोस में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर विजय गौतम बीते गुरुवार को धार्मिक स्थल के पास टॉयलेट करने लगा। जिस पर गुलाब सिंह उसका विरोध करने लगा। विरोध करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी बीच विवाद को खत्म करने के लिए गांव निवासी विनोद गुलाब सिंह को अपने साथ लेकर चले गए। वहीं गुस्साए हिस्ट्रीशीटर विजय ने घर से डंडा लाकर धार्मिक स्थल में रखी मूर्तियों को तोड़ दिया। जब आरोपी का इतने से भी मन नहीं भरने पर वह घर के बाहर बैठी सुरजाना देवी को जबरन कमरे में खींच ले गया। इसके बाद उसने बुजुर्ग महिला के चेहरे पर डंडे से हमला कर दिया।

Latest Videos

पुलिस ने आरोपी को बताया मानसिक बीमार
ताबड़तोड़ कई वार करने पर सुरजाना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने कमरे में बंधी बकरी को भी डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद आरोपी खून से सना डंडा लेकर गांव की गलियों में घूमते हुए लोगों को गाली बकने लगा। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंचे डीसीपी विजय ढुल, एडिशनल डीसीपी लखन सिंह और एसीपी बिल्हौर आलोक कुमार सिंह ने स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं। डीसीपी ने आरोपी को मानसिक रूप से बीमार बताया। फिलहाल उसकी जांच कराई जा रही है। वहीं पुलिस ने मंदिर से 20 मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है। 

पुलिस कर रही मामले की जांच
मृतका के भतीजे रोहित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने विजय गौतम के खिलाफ हत्या, पशु क्रुरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडे ने बताया कि गांव निवासी 75 वर्षीय सुरजाना देवी पत्नी स्व. राम सजीवन यादव घर के बाहर धूप में बैठी थीं। तभी मानसिक विक्षिप्त नशेबाज विजय शंकर ने मंदिर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसका बुजुर्ग महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने महिला पर डंडे से वार कर उनकी हत्या कर दी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर