
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बुधवार देर रात सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में सीतापुर के सकरन थानाध्यक्ष मनीष सिंह की मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के जाजमऊ चौकी के पास हुआ है। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार थानाध्यक्ष मनीष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी चला रहा सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामले की जानकारी मिलते ही गंगाघाट पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया।
सड़क हादसे में दरोगा की हुई मौत
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सकरन थानाध्यक्ष मनीष सिंह बुधवार रात करीब दो बजे साथी सिपाही प्रशांत के साथ कुछ एविडेंस कलेक्ट करने के लिए लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे से झांसी की ओर जा रहे थे। वहीं उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली की बजाजमऊ चौकी क्षेत्र के कल्लू पुरवा मोड़ के पास पहुंचते ही ट्रेलर से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में पहुंच गई। इसके बाद हादसे की सूचना मिलते ही जाजमऊ चौकी इंचार्ज हस्मत अली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
सिपाही गंभीर रूप से हुआ घायल
जिसके बाद गंभीर रूप से घायल दरोगा मनीष सिंह और सिपाही प्रशांत को इलाज के लिए आनन-फानन में कानपुर के रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया। वहीं अस्पताल ले जाने के दौरान दरोगा मनीष सिंह की मौत हो गई। जबकि सिपाही प्रशांत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद उन्नाव पुलिस ने हादसे की जानकारी सीतापुर के एसपी को दी। वहीं उन्नाव के एसपी दिनेश त्रिपाठी ने घायल सिपाही प्रशांत का इलाज बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिये हैं। गुरुवार सुबह सीतापुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंतकर मृतक दरोगा मनीष सिंह की सरकारी पिस्टल समेत जरुरी दस्तावेज ले लिए हैं।
सीतापुर: जीप में टक्कर के बाद दारोगा की मौत और 3 सिपाही घायल, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।