कानपुर: सबूत देने जा रहे सीतापुर के दरोगा ने हादसे में गवाईं जान, ट्रक से हुई टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे

यूपी के सीतापुर के सकरन थानाध्यक्ष मनीष सिंह की कानपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। इस दौरान दरोगा के साथ मौजूद सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि दरोगा मनीष सिंह किसी मामले के एविडेंस कलेक्ट करने के लिए झांसी जा रहे थे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2022 8:31 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बुधवार देर रात सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में सीतापुर के सकरन थानाध्यक्ष मनीष सिंह की मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के जाजमऊ चौकी के पास हुआ है। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार थानाध्यक्ष मनीष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी चला रहा सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामले की जानकारी मिलते ही गंगाघाट पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया।

सड़क हादसे में दरोगा की हुई मौत
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सकरन थानाध्यक्ष मनीष सिंह बुधवार रात करीब दो बजे साथी सिपाही प्रशांत के साथ कुछ एविडेंस कलेक्ट करने के लिए लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे से झांसी की ओर जा रहे थे। वहीं उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली की बजाजमऊ चौकी क्षेत्र के कल्लू पुरवा मोड़ के पास पहुंचते ही ट्रेलर से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में पहुंच गई। इसके बाद हादसे की सूचना मिलते ही जाजमऊ चौकी इंचार्ज हस्मत अली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।

Latest Videos

सिपाही गंभीर रूप से हुआ घायल
जिसके बाद गंभीर रूप से घायल दरोगा मनीष सिंह और सिपाही प्रशांत को इलाज के लिए आनन-फानन में कानपुर के रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया। वहीं अस्पताल ले जाने के दौरान दरोगा मनीष सिंह की मौत हो गई। जबकि सिपाही प्रशांत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद उन्नाव पुलिस ने हादसे की जानकारी सीतापुर के एसपी को दी। वहीं उन्नाव के एसपी दिनेश त्रिपाठी ने घायल सिपाही प्रशांत का इलाज बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिये हैं। गुरुवार सुबह सीतापुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंतकर मृतक दरोगा मनीष सिंह की सरकारी पिस्टल समेत जरुरी दस्तावेज ले लिए हैं।

सीतापुर: जीप में टक्कर के बाद दारोगा की मौत और 3 सिपाही घायल, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts