कव्वाल शरीफ परवाज को पुलिस ने कानपुर से किया गिरफ्तार, पीएम मोदी पर की थी अभद्र टिप्पणी

कव्वाल शरीफ परवाज ने हिंदुस्तान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसने कहा था कि मोदी जी कहते हैं हम हैं, योगी जी कहते हैं हम हैं और अमित शाह कहते हैं कि हम हैं। मगर है कौन. कौन हैं ये अगर गरीब नवाज चाह लें तो हिंदुस्तान कहां बसा था कहां पर था। ये वालियों का वो मुकाम है अगर नजर फेर लें तो पूरे शहर वीरान कर देते हैं। 

कानपुर: बीते दिनों मनगवां थाना क्षेत्र  के मकलपुर तालाब स्थित उर्स मेले में कव्वाल सरीफ ने कव्वाली गाते समय हिंदुस्तान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। पुलिस की दो टीम कव्वाल शरीफ परवाज को कानपुर से गिरफ्तार कर रीवा ले आईं। उसे बाद में न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। 

कव्वाल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
कव्वाल के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामले ने तूल पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने शरीफ परवाज के खिलाफ मनगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायतकर्ता विकास गुप्ता की शिकायत पर कव्वाल शरीफ परवाज निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश के खिलाफ धारा 153,505, (2) 298 के तहत मामला दर्ज कर किया था। 

Latest Videos

कव्वाली कार्यक्रम के दौरन कही थी ये बात
दरअसल मनगवां कस्बे में अनवर शाह की मजार में हर वर्ष उर्स होता है और उसी दौरान कव्वाली का कार्यक्रम होता है। इस साल कार्यक्रम में कानपुर के कव्वाल शरीफ परवाज और मुजफ्फरपुर के सनम वारसी को बुलाया गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपीविधायक पंचू लाल प्रजापति मौजूद थे। उन्हीं के सामने परवाज ने हिंदुस्तान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 

पुलिस ने कव्वाल शरीफ परवाज को कड़ी मशक्कत कर कानपुर से गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ ले आई। सोमवार को पुलिस कव्वाल को मेडिकल परीक्षण के लिए कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय ले गई जहां से उसे न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने कव्वाल की जमानत याचिका को खारिज करते हुए जेल भेज दिया।

कव्वाल ने कही थी ये बात
उर्स में कव्वाल शरीफ परवाज ने हिंदुस्तान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसने कहा था कि मोदी जी कहते हैं हम हैं, योगी जी कहते हैं हम हैं और अमित शाह कहते हैं कि हम हैं। मगर है कौन. कौन हैं ये अगर गरीब नवाज चाह लें तो हिंदुस्तान कहां बसा था कहां पर था। ये वालियों का वो मुकाम है अगर नजर फेर लें तो पूरे शहर वीरान कर देते हैं। 

वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी
वीडियो वायरल होने के बाद परवाज ने माफी मांग ली थी। सफाई देते हुए वीडियो जारी किया था। वीडियो में उसने कहा था कि वहां मैंने कोई ऐसी गलत बात नहीं की। मैंने ये कहा था कि हमारे मोदी जी भी हैं, यहां योगी जी भी हैं। अमित शाह भी हैं। मैंने कोई गलत बात नहीं की है। उनसे भी बड़े हैं कौन बड़े हैं अल्लाह, ईश्वर तो उनकी बात सिर आंखों पर। मोदी जी मेरे दिल में हैं। योगी जी और अमित शाह मेरी जान में हैं। मैंने उनके लिए नहीं कहा था। हालांकि माफीनामे के वीडियो के बाद भी वो बच नहीं पाया और रीवा पुलिस ने उसे कानपुर से गिरफ्तार कर लिया।

सुल्तानपुर में आतंक का पर्याय बन रहे आशु पर यूपी पुलिस का अंकुश, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat