
सुल्तानपुर: आतंक का पर्याय बन रहे इनामिया आशु पाल पुत्र शिव प्रसाद पाल पर पुलिस ने शिकंजा कस ही दिया। पुलिस को जनवरी माह से ही इसकी तलाश थी। वो इस बिना पर कि आशु ने बिजली कर्मचारी लोकनाथ पाण्डेय पर उसने वसूली की गर्ज से हमला किया था। बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ में आशु को गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है।
मुठभेड़ में एक सिपाही घायल
डीआईजी/एसपी सुल्तानपुर डॉ. विपिन मिश्रा के अनुसार अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। इसकी कमान एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी राघवेन्द्र चतुर्वेदी को सौंपी गई थी। दोनों ही अधिकारियों के नेंतृत्व में कोतवाली नगर व स्वॉट पुलिस टीमें लगी थी। जिन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी 25 हजार का इनामिया आशीष पाल उर्फ आशु पाल पुत्र शिव प्रसाद पाल कोतवाली नगर के रामनगर क्षेत्र में है। पुलिस ने उसे घेरा तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर किया। इसमें एक सिपाही घायल हो गया।
सिपाही का अस्पताल में चल रहा इलाज
जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की तो स्पलेंडर बाइक से भाग रहे बदमाश आशु के पैर में गोली लगी और वो गिर गया। पुलिस टीम ने उसे घेर के पकड़ लिया। उसने सिपाही पर तमंचे से फायर किया था वो भी मौके से बरामद हुआ है। घायल सिपाही विक्रम सिंह बघेल व बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कोतवाली नगर और देहात कोतवाली में दर्ज हैं केस
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आशु पर कोतवाली नगर में मुअसं- 37/22 धारा 307/34, मुअसं- 64/22 धारा 506/120बी व थाना कोतवाली देहात में मुअसं- 373/19 धारा 323/504/506 दर्ज है। एसपी के अनुसार आशु जेल में बंद रामनगर इमलिया के बदमाश मुन्ना सिंह का फाइली है और उसके इशारे पर काम भी करता है।
जनवरी में बिजली विभाग के कर्मचारी पर किया था जानलेवा हमला
बता दें कि बदमाश आशु ने जनवरी माह में बिजली विभाग अधिशाषी अभियंता खंड द्वितीय के कार्यकारी सहायक लोकनाथ पाण्डेय पर जानलेवा हमला बोला था। घटना उस समय हुई थी जब लोकनाथ पांडे बंधुआ कला अपने घर को जा रहे थे। वो कोतवाली नगर क्षेत्र के करौंदिया ओवरब्रिज से आगे 3 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हमला बोल दिया था। गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई थी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो बदमाश पल्सर बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए थे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।