यूपी के जिले कानपुर में हुए रोनिल मर्डर केस में आरोपी ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। उसने पुलिस को बताया कि रोनिल की जेब से छात्रा और उसकी फोटो मिली जिसमें लिपस्टिक लगी हुई थी और इसके बाद वह अपने गुस्से को काबू नहीं कर सका।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर के चर्चित रोनिल हत्याकांड का पुलिस ने 36 दिन बाद खुलासा किया है और आरोपी विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में जब आरोपी से पूछताछ शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। उसने पुलिस को बताया कि रोनिल से मुलाकात के दौरान उसकी जेब से छात्रा और रोनिल के साथ वाला फोटो मिल गई। जिसके बाद वह इस बात से गुस्से में आ गया कि उसने रोनिल का गला घोंटकर मार डाला। फिर वह अपनी मौसी के घर महाराजपुर भाग गया था।
25 अक्टूबर को दोनों की टहलने के दौरान हुई थी मुलाकात
रोनिल हत्याकांड मामले में पुलिस विकास से तीब बार पूछताछ कर चुकी थी लेकिन वह हर बार पुलिस को गुमराह कर देता था। इसके साथ ही पुलिस मैन्युअल पूछताछ के अलावा तकनीकी साक्ष्य भी जुटा रही थी। करीब एक महीने की मेहनत के बाद एक प्राइवेट कंपनी की मदद से विकास के मोबाइल से डिलीट चैट रिकवर की जा सकी। यहीं से विकास को मर्डर का मुख्य आरोपी बनाए जाने के लिए साक्ष्य मिले और हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 25 अक्टूबर के दिन सुबह रोनिल टहलते हुए श्याम नगर में मिल गया। इसी दौरान विकास ने रोनिल से कहा कि मुझे तुमसे छात्रा के बारे में कुछ बात करनी है।
आरोपी ने रोनिल से छात्रा को लेकर कही थी ये बात
जिसके बाद रोनिल सरकार ने कहा कि मैं तुमसे 31 अक्टूबर को स्कूल की छुट्टी के बाद मिलूंगा। इसी के बाद रोनिल 31 अक्टूबर को डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर श्याम नगर से छुट्टी के बाद अकेला पैदल रेलवे लाइन की तरफ चल दिया। जहां रोनिल को रेलवे लाइन किनारे ही विकास मिल गया। विकास के अनुसार रोनिल से कहा कि तुम छात्रा और मेरे बीच आ रहे हो, यह तुम्हारे लिए ठीक नहीं है। दोनों बात करते हुए भगवंत टटिया के आगे जंगल तक आ गये थे। इसी बात का रोनिल विरोध किया और उसकी जेब से रोनिल और छात्रा का एक साथ फोटो निकल आया जिस पर होठों के लिपस्टिक का निशान भी लगा था।
रोनिल की जेब से निकली फोटो को देख आया गुस्सा
फोटो देखते ही विकास को गुस्सा आ गया और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। उम्र में बड़े विकास ने रोनिल पर आसानी से काबू कर लिया और उसका गला घोंटकर मार दिया। बता दें कि रोनिल सरकार साल 2021 में श्याम नगर स्थित एक कंप्यूटर कोचिंग में पढ़ाई करता था। वहीं पर उसकी मुलाकात हरजेंदर ने एक बालिका स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से हो गई। दोनों में वहीं पर दोस्ती हो गई और बातचीत भी शुरू हो गई। इसी बीच छात्रा की मुलाकात श्याम नगर चौराहे पर लगने वाली लुधियाना सेल में काम करने वाले विकास यादव (23 वर्ष) निवासी भल्ला टटिया सी ब्लाक श्याम नगर से हो गई। दोनों के बीच दोस्ती और प्रेम संबंध हो गए। वहीं दूसरी ओर लड़की का कहना है कि मैं उसको भाई मानती हूं, लेकिन इसके बाद भी छात्रा के प्रेमी ने रोनिल को जंगल में बुलाकर उसकी हत्या कर दी।