LLB की छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, मौत की खबर को मां मानती रही मजाक

यूपी के जिले कानपुर में छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्म्हत्या कर ली। इस बात की खबर जब उसके घरवालों को दी गई तो उसकी मां हादसे को मजाक ही समझती रही। पुलिस ने जब मकान मालिक से बात करवाया तब जाकर उनको यकीन हुआ। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2022 5:10 AM IST / Updated: Dec 23 2022, 12:21 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर के चकेरी के हरजेंदरनगर में एक विधि छात्रा ने मोबाइल पर बात करने के बाद अचानक मकान की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम समेत पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ छात्रा को कांशीराम ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डाक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल की जांच के बाद एसीपी अमरनाथ यादव का कहना है कि पीड़ित परिवार से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने कब्जे में लिया छात्रा का मोबाइल
मृतक छात्रा मूलरूप से कन्नौज के तिर्वा के गांव सेगरन पुरवा निवासी सुभाष बाथम की बेटी है, वह टैंपो चालक हैं। उनकी बेटी रजनी (24) ब्रह्मानंद कॉलेज से विधि की द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। मृतक रजनी चार महीने पहले ही चकेरी के हरजेंदनरनगर निवासी अजय गुप्ता के मकान में किराए पर रहने आई थी। गुरुवार को रजनी मकान की दूसरी मंजिल स्थित अपने कमरे में मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। इस बीच वह फोन काटकर छत पर पहुंची और नीचे छलांग लगा दी। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल कब्जे में लिया गया है। इस घटना के बाद से रजनी की मां पिंकी, पिता और छोटा भाई अभिषेक बेसुध हैं।

Latest Videos

मृतका के माता-पिता सूरत में करते हैं काम
छात्रा पढ़ने में अच्छी थी और उसका सपना डॉक्टर बनने का था। मृतक रजनी की मां पिंकी का कहना है कि वह विज्ञान वर्ग की छात्रा थी। उसके हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 85 प्रतिशत अंक थे। मृतका की मां पिंकी ने बताया कि मेरी इकलौती बेटी डॉक्टर बनना चाहती थी। लेकिन आर्थिक तंगी के चलते हम उसका यह सपना पूरा नहीं कर सकते थे। इससे पहले उसने प्रयागराज से पढ़ाई की और अब वह एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। उसका दाखिला काउंसलिंग के माध्यम से हुआ था। रजनी के पिता सुभाष और मां पिंकी सूरत गुजरात में काम करते हैं। वहीं, छोटा भाई गुल्लू मध्यप्रदेश में किसी कंपनी में काम करता है। 

बातचीत के दौरान बेटी नहीं लगी थी परेशान
पुलिस को रजनी के कमरे में कई लोगों का फोटो का कलेक्शन दीवार पर लगाया हुआ मिला है। यह फोटो उनके सगे संबंधियों की बताई जा रही है। छात्रा की मां का कहना है कि रोजाना बेटी से हर एक दो घंटे फोन से बातचीत व वीडियो कॉल होती थी। उन्होंने बताया कि कभी बेटी से हुई बातचीत से दौरान वह किसी बात से परेशान नहीं नजर आई और ना ही उसने कभी भी किसी परेशानी का जिक्र किया। गुरुवार की सुबह दस बजे ही उनकी बेटी से फोन पर बात हुई थी। 

बेटी की मौत की खबर मां को लगी मजाक
मां-बेटी की बातचीत के दौरान उन्होंने बेटी से पढ़ाई के बारे में पूछा और रजनी ने उनकी तबीयत के बारे में पूछा। इस दौरान भी ऐसा नहीं लगा कि वह किसी बात से परेशान है। पुलिस ने जब उन्हें घटना की जानकारी दी तो पहले उन्हें मजाक लगा। जब पुलिस ने बेटी के मकान मालिक से फोन पर बात कराई तब उन्हें घटना का विश्वास हुआ। उसकी मां का कहना है कि उनके पेट में समस्या थी तो एक महीने पहले ही ऑपरेशन हुआ है। इस दौरान बेटी घर पर ही थी और एक महीने पहले ही वह यहां से गई थी। उसके बाद से रोजाना फोन पर बातचीत हो रही थी।

नए साल पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, मथुरा प्रशासन ने भक्तों से की ऐसी अपील

GRP में तैनात सिपाही की पत्नी चोर, वाशिंग मशीन में छिपाए थे 22 लाख के गहने, सच को सुन पुलिस भी रह गई हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।