LLB छात्रा सुसाइड: गुजरात के युवक से बात कर लगाई थी छलांग, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Published : Dec 24, 2022, 01:03 PM IST
LLB छात्रा सुसाइड: गुजरात के युवक से बात कर लगाई थी छलांग, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

सार

कानपुर में एलएलबी की छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गहरी चोट की बात सामने आयी है। इसी के साथ शरीर पर कई अन्य जगह भी चोट लगी है। 

कानपुर: चकेरी के हरजिंदर नगर में विधि छात्रा रजनी बाथम द्वारा सुसाइड किए जाने के मामले में कई बाते सामने आई हैं। रजनी ने सुसाइड करने से पहले एक युवक से बातचीत की थी। हालांकि रजनी ने सुसाइड क्यों किया इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने तक छात्रा के माता-पिता वहां नहीं पहुंच पाए थे। जिसके बाद माता-पिता के कहने पर रिश्तेदार शव को लेकर पैतृक गांव कन्नौज के लिए रवाना हो गए। 

शव लेकर रवाना हुए रिश्तेदार, नहीं पहुंचे माता-पिता 
कन्नौज के सेवनपुरवा के रहने वाले सुभाष बाथम अपनी पत्नी पिंकी, बेटे अभिषेकत के साथ में गुजरात में तकरीबन 30 वर्षों से रहते हैं। हालांकि उनकी बेटी रजनी बाथम फर्रुखाबाद के गोसाईगंज में अपने ननिहाल में रह रही थी। ननिहाल में रहकर ही उसने बीकॉम तक की पढ़ाई की और इसके बाद वह माल रोड पर स्थित ब्रह्मानंद कालेज में विधि की पढ़ाई कर रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 4 महीने पहले ही वह हरजिंदर नगर में अजय गुप्ता के घर में किराए पर रहने आई थी। जहां गुरुवार को उसने तीसरी मंजिल से किसी से बातचीत के बाद छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी। युवती के माता-पिता पोस्टमार्टम होने तक वहां नहीं पहुंच सके थे। इस बीच रिश्तेदार शव को लेकर कन्नौज के लिए रवाना हो गए। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट की बात आई सामने 
मामले को लेकर एसीपी चकेरी ने कहा कि मृतका के मोबाइल से पता चला है कि उसने आखिरी कॉल गुजरात के ही एक युवक को की थी। मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कॉल डिटेल और आगे की चीजों की जांच होगी। वहीं युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया की शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई है। सर पर भी गंभीर चोट लगी हुई है। जिस इमारत से युवती ने छलांग लगाई वह 40 फीट ऊंची थी और युवती ईंट पर ही गिरी थी। इसके बाद उसका सिर छज्जे से नीचे हो गया। लोग उसे लेकर कांशीराम अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने रजनी को मृत घोषित कर दिया। 

प्रेमी के साथ मिलकर मफलर से कसा पति का गला, पत्नी ने शादी के 20 दिन बाद ही चलती कार में पति का किया ऐसा हाल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द