सार
यूपी के शाहजहांपुर में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बनाया। चलती गाड़ी में महिला ने पति का गला मफलर से कस दिया। हालांकि पुलिसकर्मियों की तत्परता से उसकी जान बच गई।
शाहजहांपुर: अंटा चौराहे से अंजान चौकी जाने वाली सड़क पर एक महिला ने गुरुवार को मफलर से गला घोंटकर अपने पति की हत्या का प्रयास किया। महिला ने प्रेमी के साथ में मिलकर इस वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया था। हालांकि शोर होने के बाद पुलिसकर्मी दौड़कर बाहर आ गए और तीनों को हिरासत में लिया गया। मामले में पति की तहरीर पर पुलिस ने पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी के रेलवे कॉलोनी निवासी अरुण कुमार वाल्मीकि और ट्विंकल निवासी अजीजगंज के खिलाफ अपहरण और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है।
लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग, मर्जी के खिलाफ हुई थी शादी
मामले को लेकर सीओ सिटी अखंड प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि कोतवाली के अजीजगंज के रहने वाले सूरज गाड़ी चलाते हैं। उनकी शादी खुदागंज के एक गांव में ट्विंकल से 3 दिसंबर को हुई थी। पुलिस के अनुसार ट्विंकल का पीलीभीत के रहने वाले अरुण कुमार से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मर्जी के खिलाफ सूरज से उसकी शादी की गई थी। इसी के चलते अरुण और ट्विंकल ने भागने का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक ही गुरुवार को सूरज और ट्विंकल घूमने के लिए आए थे। सूरज ने बताया कि अरुण भी अपनी कार से आया था और ट्विंकल ने प्रेमी का परिचय चाचा के बेटे के रूप में पति सूरज से करवाया।
गाड़ी पर हाथ मारने के बाद पुलिसकर्मियों ने बचाई जान
घूमने के बाद ट्विंकल ने नई बस्ती में मामा के बीमार होने की बात कहते हुए पति से चलने की जिद की। पति-पत्नी कार में बैठ गए लेकिन जब कार विपरीत दिशा बंका घाट की ओर जाने लगी तो सूरज को शक हो गया। उसने आपत्ति की तो पीछे बैठी पत्नी ने सूरज का मफलर से गला घोटने का प्रयास किया। इस काम में गाड़ी चला रहे प्रेमी ने भी उसका साथ दिया। इसी बीच आंटा चौराहे से अंजान चौकी रोड पर सूरज ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब युवक ने गाड़ी पर जोर-जोर से हाथ मारना शुरू किया तो होमगार्ड दौड़ पड़े। मौके से ही तीनों को पकड़ लिया गया है। युवके मुंह पर कई चोटें आई हैं। पुलिस तीनों को लेकर थाने गई है। काफी पूछताछ के बाद मामला चौक कोतवाली का होने के चलते तीनों को वहां भेज दिया गया।
अलीगढ़ में चाय का इंतजार लोगों को पड़ा भारी, कॉफी मशीन फटने से बच्चे समेत 6 हुए घायल