कानपुर: 70 हजार रुपए की सुपारी देकर प्रेमी ने कराई प्रेमिका की हत्या, पुलिस के सामने किया चौकाने वाला खुलासा

Published : Dec 06, 2022, 12:30 PM IST
कानपुर: 70 हजार रुपए की सुपारी देकर प्रेमी ने कराई प्रेमिका की हत्या, पुलिस के सामने किया चौकाने वाला खुलासा

सार

यूपी के कानपुर में कबाड़ का काम करने वाली महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि महिला के प्रेमी ने 70 हजार रुपए की सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कबाड़ का काम करने वाली महिला सुशीला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, महिला के प्रेमी ने 70 हजार रुपए में सुपारी देकर उसकी हत्या कराई थी। पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इस हत्याकांड में शामिल अन्य दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि महिला सुशीला बर्रा-8 में अपने परिवार के साथ रह रही थी। जबकि उसका पति अलग रहता था। बीते गुरुवार को रात 8 बजे के आसपास सुशीला घर से निकली थी। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। 

शादी को लेकर हुआ था दोनों में विवाद
उसके अगले दिन उसका शव बिधनू में पड़ा मिला। शनिवार को शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तो पता चला कि सुशीला की गोली मारकर हत्या की गई है। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा जानकारी देते हुए बताया कि वरुण विहार बर्रा में रहने वाले प्रेम केसरवानी और पनकी निवासी उसके साथी राजेश गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीसीपी ने बताया कि मृतका का प्रेम के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वहीं सुशीला प्रेम पर शादी का दबाव बना रही थी। जबकि प्रेम उससे शादी नहीं करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच में अक्सर विवाद होता रहता था। घटना वाले दिन प्रेम और सुशीला के बीच जब विवाद हुआ तो उस समय राकेश भी मौके पर मौजूद था।

आरोपी ने प्रेमी के सामने की महिला की हत्या
दोनों का विवाद होने के बाद आरोपी राजेश ने प्रेम से कहा था कि इसे रास्ते से हटवा दो। जिसके बाद राजेश ने ही सुशीला की सुपारी ले ली। साजिश के तहत प्रेम महिला को घुमाने के बहाने किसान नगर मार्ग पर ले गया। वहां पर राजेश अपने दो साथियों के साथ पहले से मौजूद था। इसके बाद राजेश ने प्रेम के सामने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। वहीं राहगीरों की सूचना पर पुलिस औऱ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। महिला के स्वेटर की बाह फटी होने से के चलते पुलिस ने हत्यारों से छीनाझपटी होने का अनुमान लगाया गया। बता दें कि महिला के पेट पर दो गोली मारने के निशान और सफेद पट्टेदार रस्सी से गला कसा था।

गुरुद्वारे में फंदे से लटकता मिला शव, दरोगा की भतीजी ने सुसाइड नोट में लिखा 'जिंदगी से अब मन ऊब गया'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी