कानपुर: 70 हजार रुपए की सुपारी देकर प्रेमी ने कराई प्रेमिका की हत्या, पुलिस के सामने किया चौकाने वाला खुलासा

यूपी के कानपुर में कबाड़ का काम करने वाली महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि महिला के प्रेमी ने 70 हजार रुपए की सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कबाड़ का काम करने वाली महिला सुशीला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, महिला के प्रेमी ने 70 हजार रुपए में सुपारी देकर उसकी हत्या कराई थी। पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इस हत्याकांड में शामिल अन्य दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि महिला सुशीला बर्रा-8 में अपने परिवार के साथ रह रही थी। जबकि उसका पति अलग रहता था। बीते गुरुवार को रात 8 बजे के आसपास सुशीला घर से निकली थी। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। 

शादी को लेकर हुआ था दोनों में विवाद
उसके अगले दिन उसका शव बिधनू में पड़ा मिला। शनिवार को शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तो पता चला कि सुशीला की गोली मारकर हत्या की गई है। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा जानकारी देते हुए बताया कि वरुण विहार बर्रा में रहने वाले प्रेम केसरवानी और पनकी निवासी उसके साथी राजेश गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीसीपी ने बताया कि मृतका का प्रेम के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वहीं सुशीला प्रेम पर शादी का दबाव बना रही थी। जबकि प्रेम उससे शादी नहीं करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच में अक्सर विवाद होता रहता था। घटना वाले दिन प्रेम और सुशीला के बीच जब विवाद हुआ तो उस समय राकेश भी मौके पर मौजूद था।

Latest Videos

आरोपी ने प्रेमी के सामने की महिला की हत्या
दोनों का विवाद होने के बाद आरोपी राजेश ने प्रेम से कहा था कि इसे रास्ते से हटवा दो। जिसके बाद राजेश ने ही सुशीला की सुपारी ले ली। साजिश के तहत प्रेम महिला को घुमाने के बहाने किसान नगर मार्ग पर ले गया। वहां पर राजेश अपने दो साथियों के साथ पहले से मौजूद था। इसके बाद राजेश ने प्रेम के सामने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। वहीं राहगीरों की सूचना पर पुलिस औऱ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। महिला के स्वेटर की बाह फटी होने से के चलते पुलिस ने हत्यारों से छीनाझपटी होने का अनुमान लगाया गया। बता दें कि महिला के पेट पर दो गोली मारने के निशान और सफेद पट्टेदार रस्सी से गला कसा था।

गुरुद्वारे में फंदे से लटकता मिला शव, दरोगा की भतीजी ने सुसाइड नोट में लिखा 'जिंदगी से अब मन ऊब गया'

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'