
कानपुर: किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी का रौद्र रूप दिखाई पड़ा। किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के बर्रा 2 में उन्होंने निर्माण कार्य में गड़बड़ी के बाद अधिकारी को मुर्गा बनाने की धमकी दी।
जेई और ठेकेदार पर जताई नाराजगी
सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर विधायक महेश त्रिवेदी वहां पहुंचे हुए थे। उन्होंने नगर निगम के जेई और ठेकेदार को फटकार लगाई। विधायक ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जेई सुमेर यादव और ठेकेदार पप्पू भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। आपको बता दें कि यहां इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को देखते हुए विधायक ने अधिकारी को मुर्गा बनाने की भी बात कह डाली। इतना ही नहीं भ्रष्टाचार के मामले के खिलाफ विधायक ने कानपुर नगर आयुक्त को पत्र लिखा।
'मोटी चैन पहन ली, मुर्गा बनवाया जाए तुमको'
इंटरलॉकिंग समेत तमाम कार्यों में गड़बड़ी के बाद पहुंचे विधायक ने जैसे ही जेई सुमेर यादव का नाम सुना तो कहा कि सबसे ज्यादा बदमाश है ये। इसके बाद उन्होंने कहा कि इनकी सभी कमियों को शासन में लिखकर दिया जाए। तुम्हारा ठेकेदार कहा है। तुम लोग पैसा कमाने के अलावा पब्लिक की नहीं सुनते हो। सभी चीजे लिखकर उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाला जाए। पूरी पब्लिक परेशान है लेकिन कोई सुनने वाला नही हैं। सभी पैसा कमाने के चक्कर में लगे हुए हैं। मोटी चैन पहन ली, पैसा कमा लिया पब्लिक की कोई चिंता नहीं है। पार्टीबंदी भी की जा रही है। मोहल्ला परेशान हो गया है। इसको खुदवाकर दिखवाया जाए। मामले में नगर आयुक्त को रिपोर्ट दीजिए। नाला भी ऊंचा है उसको लेकर भी कई बार कहा गया लेकिन किसी ने नहीं सुना। हम तुमको मुर्गा बनाए। इतना पैसा कहा ले जाओगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।