कानपुर में मवेशी पकड़ने गई नगर निगम टीम पर हुआ हमला, मारपीट पथराव से पार्टी के कार्यकर्ता हुए घायल

कानपुर के जूही परमपुरवा में नगर निगम की टीम मवेशी पकड़ने गई थी जहां मामूली बात पर कहासनुी के बाद मारपीट शुरू हो गई। पथराव होने से हालात बिगड़ गए और प्रवर्तन दल के दो जवान व दूसरे पक्ष से दो लोग जख्मी हुए हैं। प्रवर्तन दल कैटल कैचिंग दस्ते के साथ परमपुरवा में मवेशी पकड़ने गए थे, जहां दूसरे पक्ष से विवाद हो गया था। 

Pankaj Kumar | Published : Mar 29, 2022 11:37 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में जूही परमपुरवा में मवेशी पकड़ने गए प्रवर्तन दल और नगर निगम कर्मचारियों पर हमला कर दिया गया। शहर के इलाके में मवेशियों को पकड़ने पर अचानक से पथराव होने लगे। जिसकी वजह से हालात बिगड़ते गए और प्रवर्तन दल के दो कर्मी व भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष और मंत्री घायल हो गए। इस हादसे में हुए सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी के घायल होने की सूचना पर थाने पहुंचे समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस घटना पर हालात बिगड़ते जा रहे थे जिसके बाद में मौके पर पुलिस अफसरों ने हालात को संभाला। 

क्षेत्र के लोगों ने टीम पर किया हमला
मंगलवार के दिन प्रवर्तन दल के अधिकारी कर्नल आलोक नारायण ने बताया कि दल कैटल कैचिंग दस्ते के साथ मवेशियों को पकड़ने परमपुरवा गया था। उस क्षेत्र के दीपू पासवान और उनके समर्थकों ने विरोध करते हुए टीम पर हमला कर दिया। उनके समर्थकों ने मारपीट व पथराव करने लगे। जिसके बाद मारपीट व पथराव होने पर कर्मचारी भागे लेकिन हवलदार जितेंद्र सिंह का सिर फट गया और होमगार्ड अनिल यादव के पैर में फ्रैक्चर हो गया। दोनों जख्मी लोगों को सर्वोदय नगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मारपीट पथराव के बीच भाजपा जूही मंडल उपाध्यक्ष आकाश ठाकुर और मंत्री दीपू पासवान भी घायल हुए  हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest Videos

तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
मारपीट पथराव के बीच घायल भाजपा जूही मंडल के मंत्री का आरोप है कि प्रवर्तन दल और नगर निगम की टीम मवेशी पकड़ने पहुंची थी। गाड़ी को बैक करने को लेकर कहासुनी हुई तो प्रवर्तन दल के साथ रहे पार्षद के पुत्र ने मारपीट शुरू कर दी थी। इसके बाद कर्मचारियों और प्रवर्तन दल ने उन्हें व उनके साथ मंडल उपाध्यक्ष व एक अन्य को बेरहमी से पीटा। इस मारपीट पर हुए हमले को लेकर एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह ने कहा कि प्रवर्तन दल कैटल कैचिंग दस्ते के साथ परमपुरवा में मवेशी पकड़ने गए थे, जहां दूसरे पक्ष से विवाद हो गया था। दोनों पक्ष से दो-दो लोग घायल हैं। जो निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार बोले डिप्टी CM केशव- मन में है बहुत कुछ

विधानसभा में सतीश महाना की तारीफ करते हुए अखिलेश ने कही ये बात, लगे ठहाके

Share this article
click me!

Latest Videos

मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral