विधानसभा में सतीश महाना की तारीफ करते हुए अखिलेश ने कही ये बात, लगे ठहाके

Published : Mar 29, 2022, 05:04 PM ISTUpdated : Mar 29, 2022, 05:05 PM IST
विधानसभा में सतीश महाना की तारीफ करते हुए अखिलेश ने कही ये बात, लगे ठहाके

सार

अखिलेश यादव ने कहा कि जहां आप लगातार एक क्षेत्र से जीतकर आए। ऐसे बहुत कम लोग होते हैं। स्वभाविक हो वही सदस्य जीतता है जो जनता के बीच लोकप्रिय हो। जनता का उससे प्यार हो। आप जरूर उस जनता के बीच में घुलमिल गए होंगे, जिसकी वजह से जनता ने कभी किसी दूसरे दल के प्रत्याशी की ओर नहीं देखा। आपको लगातार जितवाया। 18वीं विधानसभा में आप भारी बहुमत से जीतकर आए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के 19वें अध्यक्ष के रूप में सतीश महाना का चयन हो चुका है। विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए उनके द्वारा सोमवार को नामांकन किया गया था। उनके खिलाफ किसी अन्य उम्मीदवार की ओर से नामांकन ही नहीं किया गया। जिसके बाद निर्विरोध उनका निर्वाचन तय हो चुका है। मंगलवार को उन्हें अध्यक्ष के आसन पर बैठाया गया। 

जितना विपक्ष को समय देंगे, लोकतंत्र उतना मजबूत होगा: अखिलेश
इस दौरान सतीश महाना की तारीफ करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जहां आप लगातार एक क्षेत्र से जीतकर आए। ऐसे बहुत कम लोग होते हैं। स्वभाविक हो वही सदस्य जीतता है जो जनता के बीच लोकप्रिय हो। जनता का उससे प्यार हो। आप जरूर उस जनता के बीच में घुलमिल गए होंगे, जिसकी वजह से जनता ने कभी किसी दूसरे दल के प्रत्याशी की ओर नहीं देखा। आपको लगातार जितवाया। 18वीं विधानसभा में आप भारी बहुमत से जीतकर आए हैं।

अखिलेश ने कहा कि आपकी जिम्मेदारी बहुत बड़ी है। हमें आपके संरक्षण की जरूरत होगी। आपको हमारे अधिकारों की रक्षा करनी है। हालांकि, आप राइट साइड से आए हैं, लेकिन ध्यान आपको लेफ्ट साइड का रखना है। उन्होंने आपको छोड़ दिया है। अब आप राइट की तरफ नहीं देखेंगे आप, केवल लेफ्ट की तरफ देखिए। हाउस के वह रेफरी हैं आप, कभी गेम का हिस्सा नहीं बन जाना, क्योंकि आप राइट से आए हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि आप जितना विपक्ष को समय देंगे, लोकतंत्र उतना मजबूत होगा। सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आप चुनी हुई सरकार के स्पीकर है, हमने इलेक्ट होकर आपको इलेक्ट किया है। आपको उतना ध्यान देना होगा कि जो चुनी हुई सरकार है वह तानाशाह ना बन जाए। 

सभी दलों के नेता रहे मौजूद 
जिस दौरान सतीश महाना को विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया गया उस दौरान वहां सभी दलों के नेताओं की मौजूदगी देखी गयी। योगी आदित्यनाथ के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक वहां मौजूद रहें। इसी के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस से अराधना मिश्रा मोना, निषाद पार्टी से संजय निषाद आदि लोगों की मौजूदगी वहां देखने को मिली। विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद मौजूद सभी नेताओं ने सतीश महाना को शुभकामनाएं भी दीं। जिसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू की गई। 

रायबरेली में सीवर सफाई करने उतरे दो श्रमिकों की जहरीली गैस से मौत

'समग्र शिक्षा अभियान' के तहत अब बीसीए डिग्रीधारी की होगी नियुक्ति, विकास खंड मुख्यालय पर बन सकेंगे समन्वयक

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण में डॉ. अलका राय और शेषनाथ गिरफ्तार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!