कानपुर: सीसीटीवी में कैद हुई दोस्त की हत्या, दंपति ने बताई वजह तो उड़े सभी के होश

Published : Sep 06, 2022, 01:52 PM ISTUpdated : Sep 06, 2022, 01:54 PM IST
कानपुर: सीसीटीवी में कैद हुई दोस्त की हत्या, दंपति ने बताई वजह तो उड़े सभी के होश

सार

कानपुर के नजीराबाद क्षेत्र में एक युवक ने बर्तन चुराने के मामले में अपने दोस्त की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि वह दोनों कूड़ा बीनकर अपना खर्चा चलाते थे। पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है। दोस्तों के बीच में मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद ने विकराल रूप ले लिया। जिस पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक उनके बीच में बर्तन चुराने को लेकर विवाद हुआ था। यह घटना कानपुर के नजीराबाद क्षेत्र की है। हत्या का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरूकर दी। जिसके बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में हत्या के मामले को सॉल्व कर दिया।

बर्तन चुराने को लेकर कर दी दोस्त की हत्या
पुलिस ने पांच घंटे में मामले का खुलासा करते हुए मृतक के दोस्त और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार देर रात रामबाग निवासी बलबीर की डंडे से पीटकर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी। वहीं पर लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरा मामला कैद हो गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपित महिला गाड़ी के पास खड़ी है। जैसे ही बलवीर वहां आता है वैसे ही महिला ने इशारा किया। महिला के इशारा करते ही डंडा लेकर गली से उसका पति निकलता हुआ दिखाई देता है।

सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा मामला
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अंकुर और उसकी पत्नी शालू के तौर पर हुई। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि बलवीर कई बार उनके यहां से बर्तनों की चोरी की थी। इसके आलावा भी उनके यहां से काफी सामान चुराया था। इसलिए वह उसे सबक सिखाना चाहते थे। अंकुर ने बताया कि वह और बलवीर दोनों फुटपाथ पर रहते थे। आरके नगर में कूड़ा बीनकर अपनी परिवार चलाते थे। सोमवार देर रात जब आरोपी ने बलवीर पर हमला किया तो वह काफी गुस्से में था। वह उसे डंडे से तब-तक पीटता रहा तब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

कानपुर: गौरक्षक की हत्या कर शव खूंटी से लटकाया, परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी
वाराणसी पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन, अब कहां जाएगा Cough Syrup Case मास्टरमाइंड