उत्तर प्रदेश की कानपुर की इस यूनिवर्सिटी ने दसवीं पास कैंडिडेट्स को भी इंजीनियर बनने का मौका दिया है। अब यूपी के छात्रों को इंजीनियरिंग करने के लिए 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री लेने की जरूरत नहीं होगी।
कानपुर: यूपी के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अगर छात्र चाहे तो अब 10वीं के बाद सीधे इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेंगे। उन्हें इंजीनियरिंग करने के लिए 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री लेने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि उस डिग्री और इस डिप्लोमा की आपस में कोई तुलना नहीं है पर ये निश्चित है कि इससे दसवीं के बाद भी इंजीनियरिंग की जा सकती है. कानपुर, उत्तर प्रदेश की छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी ने इंजीनियरिंग में चार नए डिप्लोमा कोर्स शूरु किये है।
ये हैं कोर्सेस के नाम
सीएसजेएमयू कानपुर ने जो चार नये इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स लांच किए हैं, उनके नाम है- डिप्लोमा इन केमिकल टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग और डिप्लोमा इन मटलर्जिकल इंजीनयरिंग.
जानिए कौन कर सकता है इन कोर्स मे अप्लाई
कानपुर यूनिवर्सिटी के इन इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने साइंस और मैथ्स विषय से दसवीं पास की है, वे इन कोर्सेस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए आप सीएसजेएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है -csjmu.ac.in
ये होगी फीस
कानपुर यूनिवर्सिटी के इन डिप्लोमा कोर्स की फीस 40 हजार रुपए रखी गई है। इन कोर्सेस में इनरोल कराने वाले कैंडिडेट्स न केवल बीटेक लेवल की मॉर्डन प्रैक्टिकल लैब का फायदा उठा सकेंगे. साथ ही इन्हें डिप्लोमा की पढ़ाई डिग्री प्रोग्राम पढ़ाने वाले शिक्षक कराएंगे।