वाह रे भगवान! कानपुर में रातभर दर्द से तड़पता रहा मरीज, मौत होने के बाद पैर में बांधा प्लास्टर

यूपी के कानपुर में हैलेट में आयुष्मान लाभार्थी 50 वर्षीय मरीज पूरी रात दर्द से तड़पता रहा। लेकिन कोई डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आय़ा। परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत के बाद उसके पैर में प्लास्टर बांधा गया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2022 8:31 AM IST / Updated: Dec 29 2022, 02:07 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आयुष्मान लाभार्थी 50 वर्षीय अशोक हैलट के वार्ड 18 में पूरी रात दर्द से तड़पता रहा। अशोक के पैर में सड़न थी। जिसके कारण संक्रमण पूरे शरीर में फैल गया था। आरोप है कि डॉक्टर ने 3 हजार की दवा तो मंगा ली। लेकिन डॉक्टर ने रोगी को दवा नहीं दी। जब बुधवार सुबह मरीज की हालत ज्यादा खराब हुई तो परिजन उसे लेकर वार्ड से हैलट इमरजेंसी भागे। अशोक के छोटे भाई रंजीत ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौत के बाद डॉक्टर ने मरीज को प्लास्टर बांधा। इसके बाद मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। हैलट अस्पताल में मरीजों के साथ डॉक्टरों द्वारा यह व्यवहार तब किया जा रहा है, जब डॉक्टरों में इंसानियत पैदा करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन फाउंडेशन कोर्स चला रहा है।

प्लास्टर के बाद बढ़ा था दर्द
बता दें कि मेडिकल इथिक्स पर कार्यक्रम करके जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रबंधन डॉक्टरों को नसीहत देता है कि रोगियों से अच्छा बर्ताव किया जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर गांव के निवासी अशोक के पैर पर दो महीने पहले टेंपो पलट गया था। इस दौरान उसका पैर टूट गया था। जिसके बाद फर्रुखाबाद के अस्पताल में दिखाने पर अशोक के टूटे पैर में प्लास्टर बांध दिया गया। जब प्लास्टर खोला गया तो भी अशोक चल नहीं पा रहा था। इस पर डॉक्टरों ने उसे हैलेट रेफर कर दिया।  अस्थि रोग विभाग डॉ. संजय कुमार की यूनिट के जूनियर डॉक्टर शोभित ने 15 दिसंबर को हैलट में मरीज के पैर पर फिर से प्लास्टर कर दिया। इसके बाद उसके परिजन उसे लेकर गांव वापस चले गए। लेकिन इसके बाद उसके पैर में दर्द काफी बढ़ गया। 

मरीज को इधर-उधर दौड़ाते रहे डॉक्टर
दर्द बढ़ने के 5 दिन बाद जब मरीज को लेकर परिजन फर्रुखाबाद के एक अस्पताल में ले गए तो वहां प्लास्टर कटवाने पर पता चला कि उसके पैर में मवाद पड़ चुका है। इसके बाद मरीज के परिजन 27 दिसंबर को उसे लेकर फिर से हैलेट पहुंचे। रंजीत ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस दौरान जूनियर डॉक्टर ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। काफी हाथ-पैर जोड़ने के बाद डॉक्टर ने दवा तो लिख दी। लेकिन मरीज को न तो दवा दी गई और न ही इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि यह मेडिसिन केस है। जब मरीज को लेकर मेडिसिन पहुंचे तो उन्हें वापस अस्थि रोग भेज दिया। इसके बाद रोगी सारी रात स्ट्रेचर पर रहा। मरीज को आयुष्मान वार्ड भेजने की जगह वार्ड 18 में भेज दिया। तबियत बिगड़ने के बाद मरीज अशोक ने दम तोड़ दिया।

समय पर नहीं मिला मरीज को इलाज
आरोप है कि मरीज के मरने के बाद डॉक्टर ने आकर प्लास्टर बांधा। इसके बाद परिजनों को जो डेथ सर्टिफिकेट दिया गया उसमें मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट बताया गया। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। मामले की जांच कराई जाएगी। साथ ही डॉ. संजय कुमार से भी मामले की रिपोर्ट ली गई है। साथ ही जूनियर डॉक्टर शोभित से मामले पर तलब किया गया है। डॉ. संजय कुमार ने बताया कि रोगी को सेप्टीसीमिया हो गया था। वहीं संक्रमण फैलने से उसके गुर्दे भी खराब हो गए थे। वहीं मृतक के भाई का कहना है कि अगर समय पर इलाज मिलता तो उसका भाई आज शायद जिंदा होता।

शराब का छोटा पैग बनाने पर दोस्त का हत्यारा बना युवक, पत्नी के बैंक अकाउंट की पड़ताल कर आरोपी तक पहुंची पुलिस

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
Lok Sabha Speaker : कौन होगा लोकसभा अध्यक्ष? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई अहम बैठक
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
NEET Paper Leak : EOU के हाथ लगे 6 चेक, क्यों हुआ 30-30 लाख का सौदा, इन सवालों के कब मिलेंगे जवाब
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब