
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में पुलिस की गुंडागर्दी से एक सब्जी विक्रेता के दोनों पैर कट गए। ऐसा बताया जा रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल ने उसे बेरहमी से पीटा और फिर उसका तराजू पटरियों पर फेंक दिया। इसी बीच जब वह तराजू उठाने गया तो ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने युवक को अस्पताल में जल्द से जल्द भर्ती कराया। उसके बाद युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसको लखनऊ के पीजीआई में रेफर कर दिया। इस मामले में डीसीपी वेस्ट ने बदसलूकी करने वाले हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
दहशत में आकर युवक उठाने लगा था तराजू
जानकारी के अनुसार कल्याणपुर साहब नगर का युवक निवासी है। यहां के रहने वाले अहमद का बेटा 18 साल अर्शलान उर्फ लड्डू सब्जी बेचता है। परिवार के लोगों का कहना है कि रोज की तरह वह शुक्रवार की शाम को भी कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास जीटी रोड किनारे सब्जी बेच रहा था। इसी बीच इंदिरा नगर चौकी में तैनात दरोगा शादाब खान और हेड कॉन्स्टेबल राकेश ने उससे मारपीट की। सिपाही राकेश ने फुटपाथ पर सब्जी लगाने के चलते पहले युवक को जमकर पीटा और गाली-गलौज करते हुए रेलवे पटरी पर तराजू उठाकर फेंक दिया। सिपाही की इस हरकत से वह दहशत में आ गया। उसके बाद ट्रेन की पटरी में पड़े तराजू को उठाने के लिए भगा पर उसे कुछ समझ ही नहीं आया कि ट्रेन आ रही है। तभी वह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके दोनों पैर कट गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आंखों देखी कहानी
इस मामले की जानकारी मिलते ही डीसीपी वेस्ट विजय ढुल मौका-मुआयना करने पहुंचे तो आरोप सही पाए गए। सिपाही ने सब्जी विक्रेता का तराजू रेलवे लाइन पर फेंका और उसे बेरहमी से पीटा था। उसके बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए है कि साथ में मौजूद दरोगा की भूमिका की भी जांच की जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अर्शलान के दोनों पैर कटने के साथ ही अधिक खून बह जाने से उसकी हालत नाजुक है। प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि सामने की घटना है। कल्याणपुर थाने के हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार ने सब्जी विक्रेता को पीटा। उसका तराजू उठाकर रेलवे लाइन पर फेंक दिया। वह तराजू उठाने गया तो ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैर कट गए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।