
कानपुर: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। विधायक के मामले में फॉरेंसिंक रिपोर्ट ने सब कुछ पलट दिया है क्योंकि उसमें सामने आया है कि ज्वलनशील पदार्थ से आग लगने की पुष्टि हुई है। मगर इरफाने के घरवालों ने वीडियो जारी करके दावा किया था कि घर में आतिशबाजी की चिंगारी से आग लगी थी और उनके परिवार को गलत फंसाया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद से एक बार फिर से विधायक और उनके भाई की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। दोनों ही वारदात के बाद से फरार चल रहे हैं।
घर फूंकने, धमकी समेत दर्ज है कई मुकदमे
दरअसल जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी की पड़ोसी महिला बेबीनाज ने आरोप लगाया था कि सात नवंबर को कब्जे की नीयत से विधायक और उनके भाई रिजवान ने उनका घर फूंक दिया। इस दौरान महिला समेत पूरा परिवार एक शादी समारोह में गया था तो विधायक ने इसी का फायदा उठाकर विधायक व उनके भाई ने वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस ने विधायक इरफान व उनके भाई के खिलाफ घर फूंकने, धमकी, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। इतना ही नहीं उनकी गिरफ्तारी के लिए 15 थानों की फोर्स ने छापा भी मारा था पर विधायक मौके से निकले थे।
फॉरेंसिंक रिपोर्ट आने के बाद तेज हुई दोनों की तलाश
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना है कि विधायक इरफान सोलंकी और उनका भाई एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे हैं। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से राजस्थान में लोकेशन मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने वहां भी छापेमारी की पर दोनों हाथ नहीं लगे। फॉरेंसिंक रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर विधायक और उनके भाई की गिरफ्तार को तलाश तेज कर दी है। बता दें कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर ही जले हुए घर की जांच करने के लिए फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की टीम को लगाया गया था। घंटो जांच-पड़ताल करने के साथ ही मौके से साक्ष्य जुटाए थे। इसी की रिपोर्ट फॉरेंसिंक टीम प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव ने जांच रिपोर्ट जाजमऊ थाने को सौंप दी। जिसमें आग लगाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है और इसके अलावा भी कई साक्ष्य मिले हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के पड़ोस में मूल रूप से प्रयागराज निवासी महिला बेबी नाज का प्लाट है। उसका दावा है कि यह प्लाट उनके पिता का है और उनकी मौत के बाद से बेबी नाज प्लाट पर टट्टर और छप्पर डालकर परिवार के साथ रहती हैं। महिला के अनुसार यह प्लाट पर समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी जबरन प्लाट पर कब्जा करना चाहते हैं। उनकी कोठी के बगल की जमीन होने की वजह से विधायक और उनके भाई की नीयत खराब है। इसी वजह से जब वह सात नवंबर को परिवार समेत शादी समारोह में गईं थी। इसी का फायदा उठाकर विधायक के भाई रिजवान सोलंकी ने प्लाट में कब्जे की नीयत से आग लगा दी थी। जिसमें उनकी गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी। पीड़ित बेबी नाज की तहरीर पर जाजमऊ पुलिस ने विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।