SP नेता इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, फॉरेंसिंक रिपोर्ट में हुए कई खुलासे, विधायक की तलाश में फिर छापेमारी

यूपी के जिले कानपुर में सपा के विधायक इरफान सोलंकी के मामले फोरेंसिक रिपोर्ट में ज्वलन शीट पदार्थ से आग लगाने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा भी टीम को कई साक्ष्य मिले हैं। जिसके बाद से विधायक और उनके भाई की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2022 8:40 AM IST

कानपुर: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। विधायक के मामले में फॉरेंसिंक रिपोर्ट ने सब कुछ पलट दिया है क्योंकि उसमें सामने आया है कि ज्वलनशील पदार्थ से आग लगने की पुष्टि हुई है। मगर इरफाने के घरवालों ने वीडियो जारी करके दावा किया था कि घर में आतिशबाजी की चिंगारी से आग लगी थी और उनके परिवार को गलत फंसाया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद से एक बार फिर से विधायक और उनके भाई की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। दोनों ही वारदात के बाद से फरार चल रहे हैं।

घर फूंकने, धमकी समेत दर्ज है कई मुकदमे
दरअसल जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी की पड़ोसी महिला बेबीनाज ने आरोप लगाया था कि सात नवंबर को कब्जे की नीयत से विधायक और उनके भाई रिजवान ने उनका घर फूंक दिया। इस दौरान महिला समेत पूरा परिवार एक शादी समारोह में गया था तो विधायक ने इसी का फायदा उठाकर विधायक व उनके भाई ने वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस ने विधायक इरफान व उनके भाई के खिलाफ घर फूंकने, धमकी, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। इतना ही नहीं उनकी गिरफ्तारी के लिए 15 थानों की फोर्स ने छापा भी मारा था पर विधायक मौके से निकले थे।

Latest Videos

फॉरेंसिंक रिपोर्ट आने के बाद तेज हुई दोनों की तलाश
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना है कि विधायक इरफान सोलंकी और उनका भाई एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे हैं। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से राजस्थान में लोकेशन मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने वहां भी छापेमारी की पर दोनों हाथ नहीं लगे। फॉरेंसिंक रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर विधायक और उनके भाई की गिरफ्तार को तलाश तेज कर दी है। बता दें कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर ही जले हुए घर की जांच करने के लिए फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की टीम को लगाया गया था। घंटो जांच-पड़ताल करने के साथ ही मौके से साक्ष्य जुटाए थे। इसी की रिपोर्ट फॉरेंसिंक टीम प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव ने जांच रिपोर्ट जाजमऊ थाने को सौंप दी। जिसमें आग लगाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है और इसके अलावा भी कई साक्ष्य मिले हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के पड़ोस में मूल रूप से प्रयागराज निवासी महिला बेबी नाज का प्लाट है। उसका दावा है कि यह प्लाट उनके पिता का है और उनकी मौत के बाद से बेबी नाज प्लाट पर टट्टर और छप्पर डालकर परिवार के साथ रहती हैं। महिला के अनुसार यह प्लाट पर समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी जबरन प्लाट पर कब्जा करना चाहते हैं। उनकी कोठी के बगल की जमीन होने की वजह से विधायक और उनके भाई की नीयत खराब है। इसी वजह से जब वह सात नवंबर को परिवार समेत शादी समारोह में गईं थी। इसी का फायदा उठाकर विधायक के भाई रिजवान सोलंकी ने प्लाट में कब्जे की नीयत से आग लगा दी थी। जिसमें उनकी गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी। पीड़ित बेबी नाज की तहरीर पर जाजमऊ पुलिस ने विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।

रायबरेली: बच्चों के सामने महिला टीचर्स आपस में भिड़ीं, क्लास लगाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, वीडियो हुआ वायरल

अलीगढ़: युवक की हैवानियत से सब हुए हैरान, पत्नी को गंदी फिल्म दिखाकर करता है जुल्म, सास बोली- यह सब सामान्य है

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज