कानपुर: फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेंगे SP विधायक इरफान के मुकदमे, मिल सकती है आजीवन करावास की सजा

सपा विधायक इरफान सोलंकी के सभी मुकदमों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की अनुमति मिल गई है। बता दें कि कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने सपा विधायक के सभी मुकदमों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की जिला और सेशल कोर्ट से अपील की थी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2022 5:28 AM IST

कानपुर: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि कोर्ट ने सपा विधायक के सभी मुकदमे फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की अनुमति दे दी है। इरफान के सभी मुकदमो को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए पुलिस कमिश्नर ने जिला और सेशल कोर्ट से अपील की थी। वहीं पुलिस कमिश्नर की टीम पुलिस कमिश्नर की टीम अब इरफान को जल्द से जल्द सभी मामलों में सजा दिलाने के लिए प्रयास करेगी। सपा विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमों में उन्हें आजीवन कारावास की भी सजा हो सकती है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने जानकारी देते हुए बताया कि जाजमऊ थाने में सीसामऊ से सपा के विधायक सोलंकी के खिलाफ आगजनी और ग्वालटोली थाने में फर्जी आधार पर हवाई यात्रा करने पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। 

कानपुर पुलिस कमिश्नर ने कोर्ट से की थी अपील
जब पुलिस ने दोनों मामलों की जांच की तो सपा विधायक पर लगे आरोपों को सही पाया गया। जिसके चलते पुलिस ने दोनों मामलों में सपा विधायक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इसके बाद डिस्ट्रिक और सेशन जज व मुख्य महानगर न्यायाधीश के समक्ष दोनों मामलों को रखते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की तेजी से सुनवाई करते हुए जल्द से जल्द निस्तारण की मांग की गई थी। जिससे कि दोनों मामलों की तेजी से सुनवाई पूरी की जा सके। वहीं पुलिस कमिश्नर की इस अपील को कोर्ट ने स्वीकार करते हुए सपा विधायक सोलंकी के खिलाफ दर्ज दोनों मुकदमों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने की अनुमति दे दी है। पुलिस अफसरों के अनुसार, चार से छह महीने के अंदर दोनों ही मामलों में पुलिस इरफान को सजा करा देगी।

Latest Videos

फर्जी आधार से की थी हवाई यात्रा
बता दें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी पड़ोसी महिला बेबी नाज ने जाजमऊ थाने में घर फूंकने के मामले में केस दर्ज कराया था। महिला की तहरीर पर पुलिस ने सपा विधायक इरफान और उनके भाई रिजवान के खिलाफ आईपीसी की धारा-436, 506, 147, 327,427, 386, 504, 120-बी की धारा में केस दर्ज कर लिया था। वहीं किसी का घर फूंकने पर यह धारा-436 लगाई जाती है। इसमें आजीवन कारावास या फिर 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। इसके बाद सपा विधायक सोलंकी के खिलाफ दूसरा मामला ग्वालटोली थाने में दर्ज हुआ था। पुलिस से बचने के लिए फरार हुए इरफान ने फर्जी आधार से दिल्ली से मुंबई तक की हवाई यात्रा की थी। पुलिस ने इस मामले में इरफान सोलंकी समेत 9 लोगों के खिलाफ ग्वालटोली थाने में FIR दर्ज की थी।

कानपुर पुलिस कस्टडी में हुई बलवंत हत्याकांड में बड़ा खुलासा, कलाई की मसल्स डैमेज, 500 से ज्यादा बरसाई लाठियां

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?