कानपुर: SP विधायक इरफान सोलंकी ने फर्जी आधार कार्ड से की थी यात्रा, 19 दिसंबर को होगी मामले की सुनवाई

Published : Dec 15, 2022, 04:10 PM IST
कानपुर: SP विधायक इरफान सोलंकी ने फर्जी आधार कार्ड से की थी यात्रा, 19 दिसंबर को होगी मामले की सुनवाई

सार

यूपी के जिले कानपुर से समाजवादी पार्टी के व‍िधायक इरफान सोलंकी के फर्जी आधार कार्ड से यात्रा करने के मामले में अब 19 द‍िसंबर को सुनवाई की तारीख तय की गई है। बता दें क‍ि फरार होने के बाद इरफान ने दिल्ली से मुंबई तक फर्जी आधार कार्ड पर यात्रा की थी।

कानपुर: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी मामले में कई चौकाने वाले खुलासे हुए थे। वहीं फर्जी आधार कार्ड से दिल्ली से मुंबई तक की यात्रा भी की। इस दौरान उनकी मदद करने के आरोपी नूरी शौकत, विधायक इरफान सोलंकी समेत सात लोगों की जमानत अर्जी पर सुनवाई टल गई है। पुलिस की ओर से रिपोर्ट न भेजने के चलते अभियान ने समय दिए जाने की मांग की, जिस पर कोर्ट ने 21 दिसंबर की तारीख दे दी। हालांकि ड्राइवर के मामले में सुनवाई दो दिन पहले करने की गुजारिश कोर्ट से की थी। जिस पर 19 दिसंबर की तारीख दी गई है।

विधायक समेत कई लोगों की जमानत अर्जी पर होने थी सुनवाई
सपा विधायक इरफान सोलंकी ने फर्जी आधार कार्ड से दिल्ली से मुंबई तक की यात्रा की। जिसमें सपा नेत्री नूरी शौकत पर टिकट बुक कराने और यात्रा में मदद करने का आरोप पुलिस ने लगाया था। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता नरेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि इरफान उनके साले अनवार लियाकत मंसूरी और अख्तर लियाकत मंसूरी, नूरी शौकत व उसके भाई अशरफ अली उर्फ शेखू, मौसा इशरत अली और ड्राइवर अम्मार इलाही की जमानत अर्जी पर सुनवाई प्रभारी जिला जज अजय त्रिपाठी के न्यायालय में हुई।

सपा नेत्री के मौसा और विधायक रुके थे एक साथ
कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी मगर कोई भी दस्तावेज न्यायालय में नहीं भेजा गया। जिस पर अभियोजन की ओर से तारीख की मांग की गई। वहीं सहायक शासकीय अधिवक्ता रवींद्र अवस्थी का कहना है कि रिपोर्ट न होने पर समय की मांग की गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि ड्राइवर अम्मार के अधिवक्ता ने जल्दी सुनवाई करने की मांग की थी, जिस पर न्यायालय ने उन्हें दो दिन पहले की तारीख दी थी। बता दें कि सपा नेत्री नूरी शौकत का मौसा विधायक को दिल्ली छोड़ने गया था। उसके बाद दोनों ग्रेटर नोएडा के होटल में रुके भी थे।

यूपी में औद्योगिक विकास के लिए योगी मॉडल को लोहा मान रही दुनिया, कई देशों से मिल रहे निवेश के प्रस्ताव

राम जन्मभूमि परिसर में बनाई पतली कमरिया गाने पर रील, ड्यूटी पर तैनाती के दौरान लेडी कांस्टेबल ने बनाया वीडियो

बेटे ने किया दुष्कर्म फिर आरोपी की मां ने कराया गर्भपात, पीड़िता के पिता बोले- शिकायत करने पर मिली ऐसी धमकी

डॉक्टर पत्नी का पति ने किया मर्डर, पिता के साथ मिलकर घर के बक्से में छिपाया शव, फिर यूं किया अंतिम संस्कार

पहले ही दिन ED ने मुख्तार अंसारी से 2 राउंड में की पूछताछ, इन सवालों पर टीम को नहीं मिला कोई संतोषजनक जवाब

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जौनपुर में हाईवे बनेगा तेजी से! किसानों के खाते में पहुंचे 195 करोड़
Republic Day 2026: हजरतगंज–चारबाग जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना फंसेंगे जाम में