कानपुर: नहीं खत्म हो रहीं सपा विधायक की मुश्किलें, इरफान सोलंकी पर गैंगस्टर समेत दर्ज हुईं 3 नई FIR

सपा विधायक सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को कानपुर पुलिस ने इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर समेत 3 नई FIR दर्ज की है। बता दें कि पुलिस ने इरफान सोलंकी को गैंग लीडर बनाया है।

कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ कानपुर पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर समेत 3 नई FIR दर्ज की है। गैंगस्टर के अलावा सपा विधायक पर एक साल पहले ग्वालटोली में पुलिस से झड़प और जमीन पर कब्जा करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने इरफान को गैंग लीडर बनाया है। सपा विधायक सोलंकी पर आरोप है कि वह गैंग बनाकर अनैतिक तरीके से जमीनों पर कब्जा, वसूली समेत अन्य काम करते थे। जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से विधायक सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर लगाया गया है। इसके अलावा सपा विधायक के भाई रिजवान, हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ और सपा नेत्री नूरी शौकत के पिता शौकत अली को भी गैंग चार्ट में शामिल किया गया है। 

सरकारी काम में बाधा डालने का लगा आरोप
मामले की जांच के बाद अन्य बदमाशों को भी इस गैंग चार्ट में शामिल किया जाएगा। वहीं इरफान के खिलाफ दूसरी FIR ग्वालटोली थाने में पुलिस से झड़प और अभद्रता करने के मामले में दर्ज हुई है। जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ग्वालटोली थाना प्रभारी की शिकायत पर सपा विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ धारा 147, 188, 269, 270, 332, 353, 504 के तहत FIR दर्ज की गई है। बता दें कि एक साल पहले 21 अगस्त 2021 को इरफान सोलंकी ने ग्वालटोली थाने के दरोगा राजीव कुमार और उनकी टीम के साथ बदसलूकी, दुर्व्यवहार और अभद्रता करते हुए सरकारी काम में बाधा डाली थी। बताया गया है कि पुलिस और विधायक के बीच निर्माण को लेकर विवाद हुआ था। 

Latest Videos

जमीन कब्जाने के मामले में दर्ज हुई एक और FIR
वायरल वीडियो और घटना के दिन जीडी में दर्ज सूचना के आधार पर विधायक सोलंकी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बता दें कि दुर्गा विहार जाजमऊ निवासी विमल कुमार ने इरफान के खिलाफ तीसरा केस दर्ज कराया है। विमल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा विधायक ने बिल्डर हाजी वसी, शाहिद लारी, कमर आलम के साथ मिलकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर सोलंकी समेत अन्य आरोपियों ने बाउंड्री वॉल गिरा कर दी। वहीं रंगदारी नहीं दिए जाने पर गाली-गलौज कर मारपीट की थी। पीड़ित विमल की तहरीर पर पुलिस ने विधायक के खिलाफ धारा-386, 419, 420, 427, 504 और 3/4 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत के दर्ज किया है।

आगजनी व फर्जी आधार मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की तैयारी, SP विधायक सोलंकी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News