
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में सातवीं की छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसकी लाश घर के कमरे में फंदे से लटकती मिली है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस वक्त यह घटना हुई है, उस समय छात्रा के परिवार के सभी लोग किसी काम की वजह से गांव में गए थे और वह अकेली थी। मकान मालिक की सूचना पर बिना परिवार की मौजूदगी के ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उसके बाद परिवार जब सोमवार की सुबह गांव से घर पहुंचा तो मकान मालिक और अन्य किराएदारों पर गैंगरेप के बाद हत्या कर फांसी पर लटकाने की बात कही है।
गैंगरेप पर तकिए से मुंह दबाकर कर दी हत्या
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के गोरखनाथ इलाके के काली मंदिर गली स्थित पुर्दिलपुर मोहल्ले की है। दूसरी ओर छात्रा की मां का कहना है कि मकान मालिक और दो किराएदारों ने मिलकर बेटी के साथ गैंगरेप किया है। उसके बाद बेटी का मुंह तकिए से दबाकर उसकी हत्या कर दी और बिना परिवार को बताए ही पुलिस को बुलाकर बेटी का शव पोस्टमॉर्ट के लिए भेज दिया है। फिर पुलिस वालों ने देर रात फोन कर घटना की सूचना दी। उस समय शव को ले जाने से मना भी किया लेकिन वह नहीं माने और बिना परिवार की मौजदूगी के ही बेटी का शव ले गए।
चार साल से परिवार किराए के मकान में है रहता
इसके अलावा छात्रा की मां का यह भी कहना है कि मकान मालिक पहले भी दो बार बेटी के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। इसका जब विरोध किया तो कहने लगा कि मजाक कर रहा था। उसका कहना यह भी है कि बेटी पर मकान मालिक की नीयत हमेशा खराब रहती थी। ऐसा बताया जा रहा है कि छात्रा का परिवार मूल रूप से कुशीनगर जिले के जटहा बाजार क्षेत्र का रहने वाला है। छात्रा के पिता गोरखपुर AIIMS में प्राइवेट सफाई कर्मी हैं तो वहीं छात्रा की मां आसपास के घरों में चौका-बर्तन करती है। शहर गोरखनाथ इलाके के काली मंदिर गली स्थित पुर्दिलपुर मोहल्ले में जुगुल गुप्ता के घर में 4 साल से किराए पर परिवार रहता है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
इस प्रकरण को लेकर इंस्पेक्टर दुर्गेश सिंह का कहना है कि यह मामला सुसाइड का लग रहा है। छात्रा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी। इसके साथ ही परिवार वाले जिस मकान मालिक पर रेप का आरोप लगा रहे हैं, उनकी उम्र 70 साल है। आगे कहते है कि परिवार की ओर से अभी कोई लिखित तहरीर भी नहीं मिली है। मृतक छात्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।