सार

यूपी के जिले बुलंदशहर में एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद जब युवती की शादी हो गई तो उसने उसकी ससुराल में अश्लील वीडियो दिया। जिससे उसकी शादी टूट गई।

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जिले बुलंदशहर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक साल पहले आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उनसे अश्लील वीडियो बना लिया और फिर उसको वायरल करने की धमकी देता रहा। उसके बाद जब पीड़िता की शादी हो गई तो वह वीडियो उसके ससुराल वालों को दिखा दी। जिसको देखने के बाद ससुराल वालों ने उसके मायके में छोड़ दिया है। आरोपी युवक ने यह हरकत तीन महीने पहले की है।

बेटी के साथ हो रही वारदात को लेकर मां थी बिल्कुल अंजान
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के खानपुर थाना इलाके के एक गांव का है। यहां की निवासी युवती की मां ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी के साथ करीब एक साल पहले गांव निवासी आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान आरोपियों ने अश्लील वीडियो भी बना लिया था। उसके बाद से दोनों आरोपी उसकी बेटी को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक साल तक दुष्कर्म करते रहे। इस बात से वह बिल्कुल अंजान थी।

वीडियो देखने के बाद ससुराल वालों ने विवाहिता को छोड़ा मायके
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि करीब तीन महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी मेरठ निवासी एक युवक के साथ कर दी। आरोप है कि करीब एक सप्ताह पहले दोनों आरोपी युवक उसकी बेटी के ससुराल जा पहुंचे और शादी तुड़वाने के उद्देश्य से पूर्व में बनाई गई अश्लील वीडियो ससुराल वालों को दिखा दी। ससुराल वाले उस वीडियो को देखकर नाराज हो गए और उसकी बेटी को मायके में लाकर छोड़ दिया। इस वारदात के बाद से विवाहिता को अपने साथ ले जाने के लिए तैयार नहीं हैं।

पीड़िता के बयान को न्यायालय में कराया जाएगा दर्ज
इस मामले को लेकर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन अभी किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है। इस पूरे प्रकरण को लेकर एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही गहनता से मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही पीड़िता के बयान न्यायालय में दर्ज कराए जाएंगे। 

शराब के लिए बेटे ने पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला, बीचबचाव करने आई दादी को पोते ने दे दी दर्दनाक मौत

सेंटा की ड्रेंस नहीं पहनने पर युवक को नौकरी से निकाला बाहर, हिंदूवादी संगठन ने हंगामा करने के साथ की ये मांग

वाराणसी विश्वनाथ धाम जैसा दिखेगा काशी का रेलवे स्टेशन, करोड़ों खर्च होने के साथ जानिए कब तक होगा तैयार

पुलिस की दबिश के बीच हिस्ट्रीशीटर की हुई मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, सिपाही घायल

'कीचड़ से सने कपड़े और पैरों से गायब थीं चप्पलें' इस हाल में बेटी का शव देख फफककर रो पड़ा पिता, जताई ऐसी आशंका