सार

यूपी के जिले वाराणसी में आए यूक्रेन के एक नागरिक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। गेस्ट हाउस में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को गेस्ट हाउस के कमरे में पुलिस को उसका पासपोर्ट और वीजा भी मिला है।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में यूक्रेन से आए निवासी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही दूतावासको भी इसके बारे में बता दिया गया है। जांच-पड़ताल में पुलिस को घटनास्थल पर पासपोर्ट और वीजा मिला है लेकिन कोई सुसाइड नहीं मिला है। दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि वह अक्सर कहता था कि काशी में मरेंगे तो मोक्ष मिलेगा। ऐसा भी बताया जा रहा है कि वह सासाराम (बिहार) जाने की तैयारी में था।

दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से पुलिस को हुआ शक
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के भेलूपुर क्षेत्र का है। यहां स्थित एक गेस्ट हाउस में यूक्रेन निवासी नागरिक कोस्टियंटयान बेनिव (50) रविवार रात नारद घाट स्थित मुन्ना गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 15 में ठहरा था। गेस्ट हाउस संचालक के अनुसार काफी देर तक कोई आवाज नहीं आने पर आशंका हुई और दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी और वहां पहुंचने के बाद धक्का देकर खुलवाया तो विदेशी नगारिक कमरे के गार्टर में लगे हुए हुक में फंदे से लटका मिला।

एक जनवरी 2023 तक यूक्रेन निवासी के वीजा की वैधता
आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को वीडियोग्राफी करवाकर फंदे से नीचे उतरवाया। मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन निवासी खुदकुशी करने वाला शख्स 29 नंवबर से वाराणसी में रह रहा था। उसको लोग कृपा के नाम से जानते थे। इस प्रकरण को लेकर भेलूपुर एसओ रमाकांत दूबे ने बताया कि फिलहाल शव को मर्चरी में रखवाया गया है। यूक्रेन दूतावास को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है। कोस्टियंटयान बेनिव टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था और उसकी वैधता एक जनवरी 2023 तक थी। 

नवविवाहिता को मिला जिंदगीभर का गम, आरोपियों ने ससुराल वालों को दिखाया अश्लील वीडियो फिर निकला ऐसा अंजाम

शराब के लिए बेटे ने पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला, बीचबचाव करने आई दादी को पोते ने दे दी दर्दनाक मौत

सेंटा की ड्रेंस नहीं पहनने पर युवक को नौकरी से निकाला बाहर, हिंदूवादी संगठन ने हंगामा करने के साथ की ये मांग

वाराणसी विश्वनाथ धाम जैसा दिखेगा काशी का रेलवे स्टेशन, करोड़ों खर्च होने के साथ जानिए कब तक होगा तैयार

पुलिस की दबिश के बीच हिस्ट्रीशीटर की हुई मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, सिपाही घायल

'कीचड़ से सने कपड़े और पैरों से गायब थीं चप्पलें' इस हाल में बेटी का शव देख फफककर रो पड़ा पिता, जताई ऐसी आशंका