कानपुर में जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत, ई-रिक्शा के पायदान पर अस्पताल लेकर पहुंचे लोग, जानें पूरा मामला 

यूपी के जिले कानपुर में जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत हो गई। रविवार को एक मजदूर सोख्ता टैंक की शटरिंग उतारने के लिए अंदर गया। काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो दो मजदूर बचाने के लिए उतरे। अंदर जहरीली गैस की चपेट में आकर एक की मौके पर और बाकी दो की इलाज के दौरान मौत हो गई।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। रविवार को एक मजदूर सोख्ता टैंक की शटरिंग उतारने के लिए अंदर गया लेकिन जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो दो मजदूर बचाने के लिए उतरे। टैंक के अंदर जहरीली गैस की चपेट में आकर एक मजदूर की मौक पर ही मौत हो गई और बाकी दो मजदूरों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीनों मृतक मजदूरों के घरवालों ने मकान मालिक पर लापारवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही है।

कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को निकाला बाहर
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के बर्रा के मालवीय विहार का है। यहां के निवासी कुशल गुप्ता का मकान निर्माणाधीन है। मकान में एक सोख्ता टैंक भी बनाया गया है। रविवार को काम करने के दौरान मजदूर टैंक की स्लैप मजबूत होने के बाद टैंक की सफाई और शटरिंग हटाने का काम कर रहे थे। अचानक से चक्कर आने की वजह से टैंक में उतरे शिवा तिवारी (25) गिर पड़े। उसकी चीख सुनकर मजदूर अंकित पाल (28) और अमित कुमार (34) भी उसे बचाने सीवर टैंक में उतरे तो वह दोनों भी बेहोश हो गए। वहां पर मौजूद अन्य मजदूर की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कड़ी मशक्कत से बेहोश पड़े तीनों को टैंक से बाहर निकालकर ई-रिक्शा के पायदान में अस्पताल भेजा गया। काफी प्रयास के बाद भी कोई एंबुलेंस नहीं मिली और आसपास के लोगों ने मदद नहीं की। इस बात को भी लेकर मृतक और गंभीर मजदूरों के परिजनों ने आक्रोश जताया।

Latest Videos

नए और खाली टैंक में जहरीली गैस बनने से हुआ हादसा 
मजदूरों के अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने शिवा तिवारी को मृत घोषित कर दिया जबकि अंकित और अमित कुमार की हालत गंभीर बनी रही। दोनों को जल्द ही आईसीयू में भर्ती कराकर इलाज शुरू किया गया लेकिन कुछ ही देर में जिंदगी की जंग हार गए और मजदूरों ने दम तोड़ दिया। इस मामले में डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार का कहना है कि लापरवाही किस स्तर पर हुई है इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि मृतक के परिजन की तहरीर के आधार पर मामले की एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर बर्रा थाना प्रभारी का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सोख्ता टैंक साफ करने के लिए कर्मचारी बगैर किसी सुरक्षा उपकरण के टैंक में उतरे थे। नए टैंक से किसी को अंदाजा नहीं था कि खाली टैंक में भी गैस बन सकती है। इसी वजह से जहरीली गैस के चपेट में आने से हादसा हुआ है। 

फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते है नीतीश कुमार, पीएम मोदी के वाराणसी से है सिर्फ 100 किलोमीटर दूर

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk